Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowउत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने उठाई 2016 के विनिमय संशोधन के आधार...

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने उठाई 2016 के विनिमय संशोधन के आधार पर पदोन्नति प्रदान किये जाने की मांग

“निदेशक माध्यमिक शिक्षा को छह बिन्दुओं का प्रस्तुत किया मांग पत्र”

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल कल बुधवार को निर्देशक महोदय श्री आर के कुंवर एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री भूपेंद्र सिंह नेगी जी से परिषद के दो मांग पत्रों पर वार्ता की गई । सर्वप्रथम परिषद द्वारा निदेशक महोदय श्री आर के कुंवर जी कि माता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई l तत्पश्चात परिषद द्वारा दो ज्ञापन दिए गए, जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के हाई स्कूल में क्रमोन्नत विद्यालयों के वरिष्ठतम अर्ह शिक्षकों को डाउनग्रेड प्रधानाध्यापक पद पर 5 दिसंबर 2016 के विनिमय संशोधन के आधार पर पदोन्नति प्रदान किए जाने की मांग की गई जिस पर निर्देशक महोदय ने अपर निर्देशक गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल को निर्देश पत्र जारी करके तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए, यदि उक्त प्रकरणों में कोई वैधानिक आपत्ति प्राप्त होती है तो दो सप्ताह पश्चात वार्ता के लिए पुनः आमंत्रित किया है।
इसके पश्चात द्वितीय ज्ञापन में 6 बिंदुओं का मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें ———- 1- सर्वप्रथम प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों / प्रधानाचार्यो को डाउनग्रेड पदोन्नति एवं 7600 ग्रेड पे स्वीकृति के प्रकरण जो दीर्घकाल से मंडलीय कार्यालयो में लंबित हैं तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देशक महोदय द्वारा अपर निर्देशक को निर्देशित किया किया गया है।
2- चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के नियुक्ति संबंधी आउटसोर्सिंग के माध्यम से शासनादेशों के अनुसार शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया l
3- कोविड-19 कोरोना के कारण पठन-पाठन हेतु पाठ्यक्रम को सीबीएसई की भांति 30% कम करने की प्रक्रिया गतिमान है शीघ्र ही क्रियान्वित की जाएगी।
4- सेवा निवृत्त रहे शिक्षक/ संस्था प्रधानों को चयन प्रोन्नत, तदर्थ सेवाओं का लाभ, सेवा निवृत्ति देयको एवं चयन प्रोन्नत मैं दी जाने के लिए नीतिगत मामला बताते हुए शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।
5- वित्त नियंत्रक एवं निर्देशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि अशासकीय वेतन बजट शासन के वित्त विभाग से पारित होकर हो चुका है l आगामी सप्ताह में वेतन भुगतान हेतु आश्वस्त किया गया है, साथ ही परिषद द्वारा मांग की गई कि दूरस्थ जनपदों में कोषागारो को ऑनलाइन बजट आवंटित जाए ताकि समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में वेतन भुगतान किया जा सके।
6- अशासकीय माध्यमिक माध्यमिक विद्यालयों को भी राजकीय की भांति अटल आयुष्मान निशुल्क चिकित्सा योजना से लाभान्वित कराने हेतु उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद द्वारा पुनः विस्तृत प्रस्ताव प्रेषित करने को निर्देशित किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय अध्यक्ष पी,सी, सुयाल एवं प्रांतीय महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक एवं जिला मंत्री देहरादून अवतार सिंह चावला वार्ता में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments