Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने किया एमएमजेन डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किया एमएमजेन डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

हरिद्वार  (कुलभूषण)  एस एम जे एन  पीजी कालेज में स्मार्ट क्लास हेतु नवनिर्मित भवन एच ब्लाक का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज की अध्यक्षता में लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कालेज परिसर में एच.ब्लाक भवन का लोकार्पण तो मात्र शुरूआत है निरजंनी अखाड़ा श्री पंचायती द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं जिसका लाभ आम जन मानस के हित में है। उन्होंने कहा कि एसएमजेएन कालेज जनपद का प्राचीनतम महाविद्यालय है जहाँ से शिक्षा प्राप्त कर अनेक छात्र छात्राओं ने देश ही नहीं अपितु विदेश में भी कालेज सहित जनपद को भी गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के एवं कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज के  निर्देषन में     कालेज निरन्तर उत्कृष्ट उंचाईयों को प्राप्त करने में सफल रहा है।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रृद्वालुओ से कुम्भ में आने की अपील करते हुए कहा कि वह    तीर्थनगरी हरिद्वार में कुम्भ के पावन अवसर पर स्नान करनें जरूर आयें परन्तु भारत सरकार द्वारा जारी कोविड19 की गाईडलाईन का अवश्य ध्यान रखें।

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद  गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की संत समाज के प्रति बहुत आस्था है। मुख्यमंत्री ने शाही पेशवाई पर हैलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करवाकर एवं शाही स्नान में सम्मिलित होकर आदर्श प्रस्तुत किया है। आचार्य महामण्डलेश्वर ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी सत्त सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसएमजेएन कालेज को निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर करने में कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव एवं मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा किया गया शिक्षा के क्षेत्र में नवनिर्मित लोकार्पण बहुत अच्छा संकेत है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने अभिनन्दन भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कालेज की प्रगति आख्या से मुख्यमंत्री व कालेज प्रबन्ध समिति को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बारह हजार स्कवायर फिट में स्मार्ट कक्षाओं हेतु निर्मित भवन का निर्माण कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा लगभग डेढ करोड़ रूपये की लागत से कराया गया है कार्यक्रम का  संचालन डा संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत जिलाधिकारी हरिद्वार रविशंकर मेला डीआईजी संजय गुंज्याल मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर कुम्भ मेला अधिकारी हरबीर सिंह पूर्व मेयर मनेाज गर्ग डा मन मोहन गुप्ता डा तेजवीर सिंह तोमर डा मनोज कुमार सोही डा शिवकुमार चौहान डा मोना शर्मा डा लता शर्मा डा कुसुम नेगी मेहुल सिंहए वैभव बत्रा दिव्यांश शर्मा डा रजनी सिंघल डा आशा शर्मा डा सुगन्धा वर्मा डा अमिता श्रीवास्तव रिंकल गोयल रिचा मिनोचा डाॅ पूर्णिमा सुन्दरियाल    आलोक कुमार सहित विभिन्न षिक्षक व कर्मचारी उपस्थित उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments