Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने 109 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 109 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

हल्द्वानी, प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को हल्द्वानी पहुंचे सीएम तीरथ ने गौलापार सर्किट हाउस में 109.09 करोड़ की 24 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 11.39 करोड़ की चार विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री रावत ने सयूडा बड़ैत पेयजल योजना लागत 2.07 करोड़, पस्तोला पेयजल योजना लागत 0.50 करोड़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चोरगलिया का निर्माण कार्य लागत 2.31 करोड़ और लालकुआं विधानसभा अंतर्गत गोरापडाव मौल तिराहे से इंद्रपुर हरिपुर बच्ची तक सड़क चौड़ीकरण कार्य लागत 6.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़ी 97.67 करोड़ की 20 योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कोरोना काल में सरकार ने तेज गति से काम किया। जिसे पूरे प्रदेश वासियों ने देखा। कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शुरू की। सीएम ने कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के बच्चों या उनके स्वजनों को योग्यता अनुसार आउटसोर्स व उपनल के जरिए नौकरी देने की बात कही। इस दौरान सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, शहरी एवं आवास विकास मंत्री बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, विधायक नवीन दुमका, संजीव आर्य, राम सिंह कैड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments