Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandपैन कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर 85,676 रुपये की ठगी

पैन कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर 85,676 रुपये की ठगी

देहरादून। पैन कार्ड लिंक करने का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने राजपुर रोड निवासी व्यक्ति से 85,676 रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर धोखाधड़ी को लेकर अमर कुमार मिश्रा निवासी राजपुर रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनके मोबाइल पर आठ फरवरी को एक मैसेज आया। जिसमें लिखा कि उन्हें एसबीआई की योनो एप को चालू रखने के लिए पैन कार्ड को लिंक करना होगा। पीड़ित ने उसमें आए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उन्हें कॉल आई। काल करने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर से जुड़ा अधिकारी बताया। पीड़ित को पैन कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर मोबाइल में अल्पेमिक्स एप डाउनलोड कराई। एप के जरिए पीड़ित का मोबाइल हैक किया। इसके बाद उसके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 85 हजार रुपये ज्यादा उनके खाते से कट गए। पीड़ित की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से राजपुर थाने भेजी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments