Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री की पहल : अधिकारी दूर दराज गांवों में रात्रि चौपाल लगाकर...

मुख्यमंत्री की पहल : अधिकारी दूर दराज गांवों में रात्रि चौपाल लगाकर निकालें ग्रामीणों की समस्याओं का हल

देहरादून, राज्य के मुखिया ने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर अपना फोकस करना शुरू कर दिया, अपने सारगर्भित पहल के तहत उन्होंने डीएम-सीडीओ समेत जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य के दूरदराज गांवों में जाकर रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित हल करने के निर्देश दिये और उन्हें चौपाल में आने वाली समस्याओं को एक महीने के भीतर हल करना होगा।

सीएम ने पौड़ी जिले के दुगड्डा में धोबीघाट प्राथमिक स्कूल में आयोजित रात्रि चौपाल में शामिल हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात्रि चौपाल के दौरान ये निर्देश भी अधिकारियों को दिए। ब्लॉक प्रमुख रूची कैन्तुरा ने दुगड्डा में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या को उठाया। सीएम ने एक सप्ताह में समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह ने सीएम को बताया कि सब्जी उत्पादन और उसकी बिक्री में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को कैम्प लगाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराकर जनता में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं सहित महिला चिकित्सक की कमी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरन्त इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने चौपाल में आई समस्याओं को अफसरों से गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

जनता की समस्याओं को दिन-रात एक कर हल करना है। अधिकारी जनता के बीच जाएं। जनता को अपने कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पडे़ं। अधिकारी जन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हल करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments