Saturday, November 15, 2025
HomeUncategorizedचौखुटिया की स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम, 50 शैय्यायुक्त उप जिला...

चौखुटिया की स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम, 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के रूप में हुआ उच्चीकरण

देहरादून।* जनपद अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। क्षेत्र के 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु यह कदम क्षेत्र की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा।Medical Tourism: Special Campaign Will Be Run To Improve Health Services -  Amar Ujala Hindi News Live - योजना:स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए चलाया  जाएगा विशेष अभियान, मेडिकल टूरिज्म ...

 

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि नए चिकित्सालय भवन के निर्माण के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। प्रस्तावित भवन में सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, गर्भवती महिलाओं हेतु मातृत्व ओटी, नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए एसएनसीयू, सीटी स्कैन यूनिट और आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

डा. टम्टा ने बताया कि आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। वर्तमान में चौखुटिया में बाल रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ रोटेशन के आधार पर सप्ताह में तीन से चार दिन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार किया गया है। आंदोलनकारियों की मांगों पर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी बिंदुओं पर चरणबद्ध कार्यवाही की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगामी छह माह के भीतर सुधार धरातल पर दृष्टिगोचर हों।

 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उप जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलने से चौखुटिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में व्यापक सुधार आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments