Saturday, November 16, 2024
HomeStatesUttarakhandअफरा तफरी- रौद्र रूप में अलकनन्दा मंदाकिनी, रात में जल स्तर बढ़ने...

अफरा तफरी- रौद्र रूप में अलकनन्दा मंदाकिनी, रात में जल स्तर बढ़ने से घरों में घुसा मलबा

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रात को जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग में हुई भारी वारिस से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी ने रौद्र रूप ले लिया देखते ही देखते नदी का जल स्तर इतना बड गया कि रात को अफरा तफरी का माहौल हो गया। अचानक बडे नदी के जल स्तर से कई घरों में पानी घुस गया नदी किनारे रहने वाले लोग रात को सुरझित स्थानों की ओर चले गये। वहीं केदार घाटी में अतिबृष्टि से जगह जगह भूस्खलन व सडको के ध्वस्त होने की सूचना है।
बीती रात जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग में हुई भारी वारिस से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बड गया कुछ ही घंटो में नदी का मलबा आवासीय भवनो के अंदर घुस गया समय रहते लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गये। पेट्रोल पम्प के नीचे आवासीय भवन का प्रथम तल जलमग्न हो गया केदार नाथ मार्ग स्थित हनुमान मंदिर भी जलमग्न हो गया । इस दौरान खतरे की संभावनाओं को देखते हुये वेलनी मुहल्ले सहित नदी किनारे के लोग अपने आवासीय भवनों से सामान सुरझित स्थानों पर शिफ्ट करने में जुट गये। सुबह पांच बजे बाद नदी का जल स्तर घटने से लोगो ने राहत की सांस ली। वहीं केदार घाटी में बडी लिनचोली के पास अतिबृष्टि से भारी भूस्खलन की खबर है। केदार नाथ पैदल मार्ग जगह जगह अवरुद्ध हो गया। प्रशासन के द्वारा लोगों को एतिहात बरतने को कहा गया है। देर रात से हो रही भारी वारिस से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments