Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowचमोली : सोमेश के जज्बे को सलाम..! बामणी गांव के युवा ने...

चमोली : सोमेश के जज्बे को सलाम..! बामणी गांव के युवा ने बद्रीधाम से कन्याकुमारी की 4033 किमी की दूरी 46 दिन में की पूरी, मिल रही बधाई…!

चमोली, उत्तराखंड़ से फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की अलख को लेकर निकला जनपद चमोली के युवा ने बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर सबको अचरज म डाल दिया, इस पहाड़ी युवा के जज्बे को सलाम..!
गौरतलब हो कि माणा गांव के श्री बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी की दूरी 4033 किलोमीटर है। जिसे सोमेश पंवार ने 46 दिन में पूरा किया, लोगों को फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की मंशा से साइकिल से रवाना हुआ था सोमेश पंवार, 1 नवंबर 2020 को बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल और अपने परिजनों का आशीर्वाद लेकर साइकिल से देश के अंतिम छोर कन्याकुमारी के लिए निकला था।

सोमेश पंवार की यह यात्रा 10 राज्यों से होते हुए। बदरीनाथ से 4035 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कन्याकुमारी तक मात्र 46 दिनों में पूरी हुई। जिसके बाद सोमेश को उत्तराखंड सहित पूरे देश से बधाई मिल रही है, फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की इस साहसिक यात्रा के दौरान सोमेश ने अपने हर पड़ाव में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आग्रह किया। लोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित भी किया साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग करने के लिए भी लोगों को संदेश दिया। उन्होंने लोगों को खास तौर पर युवाओं को पर्यावरण के प्रति तमाम लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया।साइकिल से कन्याकुमारी पहुंचा माणा गांव का सोमेश भंडारी।

 

“सोमेश ने माणा गांव, श्री बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक की यात्रा निश्चित समय में आज पूरी कर ली है । श्री बदरीनाथ से शुरू हुआ यह सूत्र आज जिसमें पूरा देश बंध गया है।

यह सब आप लोगों की मदद से हो पाया है आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद।”

    : भूवन चन्द्र उनियाल, 

धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments