चमोली, जनपद के जुवाग्वाड़ गांव में अचानक आग लगने से अफरा-तरफी मच गई। भीषण आग की चपेट में आकर क्षेत्र के पांच घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
इस दौरान कुछ अन्य भवनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। गांव में यूं अचानक आग लगती देख ग्रामीण दहशत में आ गए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी सूखी घास पर गिरी और घरों में आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही उनके घर तबाह हो गये |
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से जापी देवी, रुद्र सिंह राणा, मदन सिंह और चेता देवी के पुराने लकड़ी के बने आवासीय भवन जल गए हैं। घर का ज्यादातर सामान भी जलकर राख हो गया, जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व टीम भेज दी गई है। आग के कारणों और ग्रामीणों के हुए नुकसान की जानकारी भी ली जा रही है।