Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowचमोली : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए 02 अभियुक्त...

चमोली : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली महोदयके दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चमोलीयके पर्यवेक्षण मे दिनांक 24 मई को चौकी नंदप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कस्बा नंदप्रयाग में वाहन संख्या UK08TA-3837 इंडिगो से अभियुक्त 1- सतेंद्र सिंह पुत्र श्री गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पाणीगैर पो0 थिरपाक थाना व जिला चमोली उम्र 32 वर्ष 2- गोविंद सिंह पुत्र मान सिंह निवासी पाणीगैर पो. थिरपाक थाना व जिला चमोली उम्र 40 वर्ष को 10 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मु0 अ0सं0 24/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः

1- उप0नि0 पूजा मेहरा- कोतवाली चमोली
2- कानि0 136 स0पु0 अनिल रांटा- कोतवाली चमोली।
3- कनि0 14 रामलाल – कोतवाली चमोली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments