देहरादून (चकराता), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन नेहा कुशवाहा ने चकराता के सुदूरवर्ती गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव ने ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराने के तरीके और संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने के बारे में भी विस्तार से बताया।
चकराता ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा सावरा व सुजऊ में लगाए शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नेहा कुशवाहा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए कराए जा रहे ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने जैसी असावधानियों के कारण विकराल रूप धारण कर रहा है,
इसलिए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति पूरी तरह सावधान रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीणों के सामने आने वाली पेंशन, राशनकार्ड, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की समस्याओं के समाधान के लिए प्राधिकरण की सहायता लेने की अपील की। इस दौरान सचिव ने ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, घरेलू हिसा व बाल सुरक्षा को लेकर बनाए गए पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखंड अधिनियम 2018 में नागरिकों को दिए गए अधिकारों के बारे में बताया। कहा कि पुलिस उत्पीड़न के मामलों के संबंध में कोई भी व्यक्ति पुलिस अधिकारियों या पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अपनी शिकायत प्राधिकरण में दर्ज करा सकता है।
Recent Comments