Friday, April 26, 2024
HomeNationalकेन्द्र सरकार का पेंशनर्स को बड़ी सौगात, अब फरवरी तक मिलेगा फायदा

केन्द्र सरकार का पेंशनर्स को बड़ी सौगात, अब फरवरी तक मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, केन्द्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने कोरोना संकट के बीच 65 लाख से ज्यादा केंद्रीय पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। पेंशनर्स अब अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। सामान्य दिनों में लाइफ टाइम सर्टिफिकेट 30 नवम्बर तक जमा करना होता है,परन्तु अब पेंशनर्स फरवरी 2021 तक इस काम को पूरा कर सकते हैं। पहले 31 दिसंबर इसकी डेडलाइन रखी गई थी लेकिन अब करीब दो माह का अतिरिक्त समय पेंशनर्स को दिया गया है। लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है और इसे हर साल जमा करना जरूरी होता है, इसे जमा नहीं करने पर सरकार द्वारा पेंशन मिलना बंद हो सकता है। सामान्य दिनों में लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा करना होता है। हर साल यह सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है।

पेंशनर्स अब ‘डिजीलॉकर’ में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को स्टोर कर सकते हैं। दरअसल कई पेंशभोगियों ने समय के साथ-साथ अपनी पीपीओ की ऑरिजनल कॉपी को खो देते हैं जिसके बाद उन्हें पेंशन से जुड़े कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ‘डिजीलॉकर’ में पीपीओ को स्टोर कर वह इस टेंशन से मुक्त हो सकते हैं, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को कोरोना संकट के चलते महंगाई भत्ता (डीए) पुरानी दर पर ही दिया जा रहा है। मौजूदा दर 21 फीसदी है लेकिन फिलहाल 17 फीसदी की दर से ही भुगतान किया जा रहा है। सरकार ने कहा है कि जून 2021 के बाद ही डीए पर फैसला लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments