Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowकुम्भ मेले के दौरान आयोजित किये जायेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम सी डी ओ

कुम्भ मेले के दौरान आयोजित किये जायेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम सी डी ओ

हरिद्वार 23 जनवरी कुल भूषण) कुम्भ मेला को भव्य दिव्य बनाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले के दौरान धार्मिक पौराणिक और आध्यात्मिक विषय पर कार्यक्रम होंगे। इसे स्थानीय संस्कृति प्रदेश और राष्टीय संस्कृति के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक कवि सम्मेलन गंगा आरती भजन संध्या के कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्रदर्शनी एवं सास्कृतिक आयोजन के लिये गठित समिति ने बैठक ली। बैठक में नमामि गंगे की टीम भी उपस्थित थी। मेला नियंत्रण भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने समिति को निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के लिये विस्तृत कार्य रूपरेखा तैयार कर ली जाये।

बैठक में उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग से विस्तृत रूपरेखा मांगी जायेगी। इसके सम्बन्ध मंे विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही शासन से स्वीकृत करा ली जायेगी। बैठक मंे नगर आयुक्त जयभारत सिंह जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments