अल्मोड़ा। द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीती शनिवार रात स्थानीय कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशक डॉ. केकेएस मेर के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद हंगामा हो गया। कॉलेज निदेशक डॉ. मेर ने द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट पर कॉलेज परिसर में घुसकर हंगामा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने विधायक और एक अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, रविवार को विधायक मदन बिष्ट समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे। बिष्ट ने निदेशक पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। निदेशक डॉ. मेर ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे नारायण सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। कॉल में उनकी बात विधायक मदन सिंह बिष्ट से कराई। विधायक ने उनसे कार्यालयी कार्यों और टेंडर के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने विधायक को यथासंभव जानकारी दे दी। इसके बाद उनके दूसरे नंबर पर कई कॉल आईं, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। डॉ. मेर का आरोप है कि रात करीब दस बजे विधायक बिष्ट समर्थकों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित उनके आवास पहुंच गए। आरोप है कि कॉल रिसीव नहीं करने की बात कहते हुए विधायक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। मामले के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। थाना प्रभारी द्वाराहाट राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। निदेशक की तहरीर पर विधायक मदन सिंह बिष्ट व नारायण रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दूसरे पक्ष की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।
Recent Comments