Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandड्राइवर और उसके साथी पर चोरी के आरोप में केस दर्ज कराया

ड्राइवर और उसके साथी पर चोरी के आरोप में केस दर्ज कराया

देहरादून।  कुछ दिन पहले नौकरी पर रखे गए ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ कारोबारी ने ऑफिस से सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी को लेकर जयंत लाल सहगल निवासी ईसी रोड ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया। कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले रोहन कांबोज निवासी बिहारीगढ़ को बतौर ड्राइवर काम पर रखा। अचानक वह हाल में चार-पांच दिन की छुट्टी चला गया। फिर रोहन छह दिसंबर को अपने साथी नवीन कांबोज को उनके ऑफिस लेकर पहुंचा। उसे भी ड्राइवरी के काम पर रखने को कहा। जयंत लाल ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों रात को एक होटल में रुकने चले गए। आरोप है कि सात दिसंबर की सुबह करीब साढ़े सात नवीन ने फोन किया और पीड़ित से उनके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरों के बाबत जानकारी ली। आरोप है कि वह दिन में ऑफिस पहुंचे तो वहां सामान बिखरा पड़ा था। ऑफिस में रखे दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इंस्पेक्टर डालनवाला रोकेश गुसाईं ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments