रामनगर(सलीम मलिक )। निकटवर्ती थारी गांव में हुए विवाद के मामले में एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमे के बाद दूसरे पक्ष की तहरीर पर तीन महिलाओं सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 12 अक्टूबर की है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने एक पक्ष की तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसमें कुलवन्त कौर पत्नी सुखवन्त सिंह निवासी ग्राम थारी ने गांव की ही कमलेश कौर पत्नी स्व. हरनाम सिंह, सोनू सिंह पुत्र स्व. हरनाम सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र स्व. हरनाम सिंह, कमला कौर पत्नी स्व. जीतसिंह, हरवंस सिंह पुत्र स्व. जीत सिंह, नानक सिंह पुत्र दिलीप सिंह, छिंदी बाई पत्नी दलीप सिंह, मोनिका देवी पत्नी नानक सिंह आदि के खिलाफ अपने घर में ले जाकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। अब इसी मामले में कमलेश कौर पत्नी स्व. हरनाम सिंह ने दीवान सिंह पुत्र रेशम सिंह, जोगेंद्र सिंह पुत्र अमीर सिंह, जसवंत सिंह, सुखवंत सिंह, सरजीत कौर, कुलविंदर कौर, रीना कौर आदि पर एक राय होकर उसके घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 323, 452 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इसकी जांच एसआई राजेश जोशी को सौंपी है।
Recent Comments