‘गरीबों को अब मिला उनका हक , “अपात्र को ना , पात्र को हां’ मुहिम लाई रंग, अभी तक राज्य में 58374 कार्ड हुए सरेंडर’
देहरादून, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने आज विधानसभा में “अपात्र को ना, पात्र को हां” अभियान के तहत प्रेस कांफ्रेंस कर अभी तक राज्य में सरेंडर राशन कार्डों की जानकरी दी। माननीया श्रीमती रेखा आर्या ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अब तक इस योजना के तहत राज्य में 58,374 कार्ड धारकों ने स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर किये हैं जो कि अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में जाने – अनजाने में अपात्र राशनकार्ड धारक मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे थे लेकिन अब पात्रों तक ये राशन पहुंचाने का काम राज्य सरकार करने जा रही है।
मंत्री ने कहा कि ये राज्य में अभी तक का ऐसा पहला अभियान है जिसमें जनता का सकारात्मक रुख देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि PHH, SFY, और अन्त्योदय कार्ड धारकों में जिलेवार कई लोगों ने अपने कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर किये हैं । माननीया मंत्री महोदया ने बताया कि सरकार ने पूर्व में कार्ड सरेंडर करने की तिथि 31 मई निर्धारित की थी जिसे अब आगे बढ़ाते हुए 30 जून कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर कर सकें। मंत्री ने आगे बताया कि उनके द्वारा खाद्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है कि सरेंडर कार्डों को अब पात्रों के बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
दो दिवसीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का पिथौरागढ़ में भव्य शुभारंभ
पिथौरागढ़, शहर में पहली बार आयोजित हो रहे दो दिवसीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का होटल सत्कार में भव्य उद्घाटन किया गया। स्थानीय महिलाओं द्वारा शकुनाखरों की प्रस्तुति के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथियों का स्वागत ‘आदलि कुशलि’ पत्रिका की सम्पादक डॉ. सरस्वती कोहली ने किया और डॉ. अशोक कुमार पन्त ने सम्मेलन की अवधारणा प्रस्तुत की।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सोर पिथौरागढ़ के इतिहासविद श्री पदमादत्त पन्त ने की। मुख्य वक्तव्य भाषाविद डॉ. डी. एस. पोखरिया ने ‘कुमाउनी भाषा का उदभव और विकास : नई सम्भावनाएं” विषय पर बीज वक्तव्य रखा, जिसमें उन्होंने भाषा की ऐतिहासिकता और भविष्य पर विस्तारपूर्वक विचार रखे। मंच पर अन्य अतिथियों के रूप में डॉ. हयात सिंह रावत, डॉ. परमानन्द चौबे, पूर्व विधायक श्रीमती चंद्रा पन्त उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने कुमाउनी भाषा के संरक्षण और संवर्धन की जरूरत पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम संयोजक विप्लव भट्ट ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन 8 सत्रों में चर्चा की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली, देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रामनगर व अन्य कई जगहों से कुमाउनी भाषाविज्ञानी, साहित्यकार शहर में आए हुए हैं। इस कार्यक्रम में ‘दुदबोली’ द्वारा लगाए गए कुमाउनी साहित्य स्टॉल, ‘समय साक्ष्य’ व आरम्भ टीम द्वारा बुक स्टॉल, भाव राग ताल टीम द्वारा मुखौटों व वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। आगन्तुकों ने स्थानीय उत्पादों भी खरीदे। इस सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार(कल) को भी सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा।
बालाजी वार्षिक महोत्सव के चतुर्थ दिन यज्ञपूजा और पूर्णाहूती संपन्न, मुख्य यजमान रहे दिनेश ऐलाबादी, हरी कृष्ण कंसल और विनोद सिंघल
कोटद्वार, श्री बालाजी मंदिर के 19 में वार्षिकोत्सव के चौथे दिन की पूजा आचार्य ईशमोहन बहुगुणा और उनके सहयोगी वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा सभी पूजन कार्य संपन्न किए गए। मुख्य पूजा के तहत यज्ञ भगवान की पूजा सभी देवताओं का स्मरण और पूर्णाहुति यज्ञ संविदा के द्वारा प्रमुख के यजमानों के द्वारा पूर्णाहुति का कार्य संपन्न हुआ। आज के प्रमुख यजमान मंदिर के संस्थापक दिनेश एलाबादी ,उद्योगपति हरि कृष्ण कंसल, उद्योगपति विनोद विनोद सिंघल और पूर्णाहुति में जिन धर्मभीरु समाज के लोगों ने आज की यज्ञ भगवान की पूजा में भाग लिया, उनमें श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुशील भाटिया, अमन अग्रवाल, सोहन छेत्री राजेश राणा, सुमित वर्मा, राजीव आदि धर्म प्रेमी लोगों ने आज के यज्ञ भगवान की पूजा और पूर्णाहुति पूजन में भाग लिया। विगत 4 दिनों से श्री बालाजी मंदिर में वार्षिक महोत्सव के तहत चलने वाली सभी पूजा में सभी धार्मिक अनुष्ठान यहां पर संपन्न किए जा रहे हैं ,और आचार्य ईश मोहन बहुगुणा और उनके सहयोगी वेद पाठी ब्राह्मण सहित संत समाज श्रद्धालुजन धर्म प्रेमी विश्वकल्याण और मानव उत्थान शांति और सद्भाव के लिए भी श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करते हैं ।नित्य यहां पर आरती की जाती है और आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन स्त्री पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी बालाजी के दरबार में आरती में भाग लेते हैं। इसके साथ ही टाटा कमर्शियल बद्रीनाथ मार्ग से श्री बालाजी वार्षिक महोत्सव की सुंदर झांकी रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए आस्था और भक्ति का यह अद्भुत जो मेला है ,और यह रथयात्रा है यह श्री बालाजी मंदिर जाएगी। जहां पर पूजा अर्चना के बाद श्री बालाजी की डोली हर वर्ष की भांति मंदिर में विराजमान होगी।
विकास खंड भिलंगना स्थित
प्रथम केदार बिल्वेश्वर महादेव धाम में सोलर पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण
टिहरी(घनसाली), नगर पंचायत चमियाला स्थित प्रथम केदार भगवान बिल्वेश्वर महादेव (बेलेश्वर) धाम में गंगा दशहरा के अवसर पर जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल ने विकास खंड भिलंगना में प्रथम सोलर पंपिंग पेयजल योजना, श्रद्धालुओं और आम जन को भेंट की। मंदिर समिति के अध्यक्ष बेली राम तिवाड़ी ने कहा कि हम लोग वर्षों से इस योजना के लिए संघर्षरत थे लेकिन आज जाकर से कार्य सफल हो सका, जिसके लिए मैं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को और सदस्य नरेंद्र रावत को धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत ने कहा कि विकास खंड भिलंगना में यह पहली सोलर पंपिंग योजना है जिसके लिए जिला पंचायत अध्यक्षा का हम समस्त क्षेत्र वासी धन्यवाद करते हैं, इस पेयजल योजना से सिर्फ बेलेश्वर ही देश प्रदेश से आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा पीने के लिए जल मिलेगा और अब भगवान शिव शंकर को चढ़ने वाले जल के लिए इतनी दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने इस योजना के जिला पंचायत अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की धारा रुक गई है जिसके लिए जिला पंचायत को आगे आना पड़ेगा। पूर्व विधायक ने क्षेत्र में होने वाले तमाम विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को अवगत कराते हुए कहा कि इन विकास कार्यों करने की उम्मीद अब सिर्फ आपसे ही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद की प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि हमने जो वादे किए हैं उनके लिए प्रतिबद्ध है, अध्यक्षा ने कहा कि सोलर पंपिंग पेयजल योजना के लिए बेली राम तिवाड़ी और मंदिर समिति का विशेष धन्यवाद जो इस योजना को लेकर लगातार संघर्षरत थे। वहीं उन्होंने कार्यक्रम में पुनः महिलाओं को आगे आने का भी अनुरोध किया, उन्होंने कहा कि महिलाएं सब कुछ कर सकती है, अगर जरूरत है तो सिर्फ आगे आने की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, रघुवीर सजवाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह राणा, चमियाला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त पूर्व सीआरसी विजय राम जोशी, पार्षद हरीश राणा, पार्षद तिवारी, पूर्व प्रधान सिल्यारा शुरवीर सिंह बिष्ट, विजय रावत, बीजेपी अनु मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान, मंडल अध्यक्ष हर्ष लाल, अनूप बिष्ट, पूरण रावत, मोहित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विश्व हिन्दू परिषद के का दो दिवसीय अधिवेशन : धर्मांतरण से लेकर ज्ञानवापी, हिंसा व युवाओं के पयालन का छाया रहा मुद्दा
हरिद्वार, जनपद के भूपतवाला में स्थित निष्काम सेवा भवन में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता जगदगुरु मध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ व संचालन केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने किया। अधिवेशन में विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने विहिप की वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियों को उपस्थित धर्माचार्यों के समक्ष रखा।
इस अवसर पर जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि धर्मांतरण से व्यक्ति अपनी मूल प्रकृति, संवेदनाओं, सत्ता व स्वभाव से विरत हो जाता है। इसलिए किसी की भी संवेदनाओं व भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। परमार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि काफी दिनों से कई विषय चल रहे हैं। इसमें धर्मांतरण अपने आप में एक विवाद का विषय है। धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। सबकी अपनी-अपनी आस्था है और अपना-अपना विषय है। लालच के बल पर तो धर्मांतरण बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने यूपी में जुमे की नमाज वाले दिन हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि जुमे की नमाज जिम्मेदारी की नमाज होती है, नमाज के बाद पत्थरबाजी बहुत गलत है। लोगों को संविधान का पालन करना चाहिए।
हरि सेवा आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि आज जो परिवार हैं उनमे न शिक्षा तो है और न ही संस्कार। परिवारों में संस्कारों की कमी आ रही है। इसलिए सबको मिलकर शिक्षा के साथ संस्कारों को भी जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी धरोहर है। इसलिए इसे सहर्ष वापस कर देना चाहिए। केरल से आए स्वामी शक्ति शांतानंद सहित धर्माचार्यों ने समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण के विरोध में सख्त कानून बनाने की मांग की साथ ही हिंदू मठ-मंदिरों को वापस करने की सरकार से मांग की।
Recent Comments