Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowकैन प्रोटेक्ट ने भारतीय सेना के लिए आयोजित किया कैंसर जागरूकता शिविर,...

कैन प्रोटेक्ट ने भारतीय सेना के लिए आयोजित किया कैंसर जागरूकता शिविर, 300 की हुई जांच

देहरादून, महिलाओं में बढ़ते हुए स्तन और सर्वाइकल कैंसर के मामलो को देखते हुए देहरादून की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने देहरादून कैंट में भारतीय सेना की 42 इन्फेंट्री ब्रिगेड के सैनिकों के परिवार की महिला सदस्यों और महिला सैनिकों के लिए निःशुल्क स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर एवं महिला स्वास्थ शिविर का आयोजन किया ।

इस जांच शिविर में 300 महिलाओं की जांच कैन प्रोटेक्ट फाउन्डेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा की गई । शिविर में महिलाओं की स्तन जांच, गर्भाशय ग्रीवा की जांच, महिला रोगों की जांच, हीमोग्लोबिन, शुगर जांच, पैप स्मीयर की सुविधा प्रदान की गई ।

शिविर के दौरान ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर गुरबीर सिंह ने कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की टीम का धन्यवाद किया एवं डॉ सुमिता प्रभाकर को स्मृति चिन्ह भेंट किया । डॉ सुमिता प्रभाकर ने ब्रिगेडियर गुरबीर सिंह, कर्नल आलोक गुप्ता, कैप्टन मानसी जोशी का धन्यवाद किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । डॉ सुमिता ने बताया की शिविर में महिलाओं की जांच की गई है और जिन महिलाओं में कुछ लक्षण मिल रहे है उनकी आगे की जांच भी कैन प्रोटेक्ट फाउन्डेशन द्वारा निःशुल्क की जायेगी, जिसकी जानकारी शिवालिक ब्रिगेड को उपलब्ध करवा दी गई है । शिविर में उपस्थित महिलाओं को डॉ सुमिता प्रभाकर ने स्तन एवम सर्वाइकल कैंसर से बचाव और जल्दी निदान के उपाय बताएं एवं उन्हें कैन ऐप की जानकारी दी । कई महिलाओं ने अपने मोबाइल में कैन ऐप डाउनलोड किया ।

शिविर में कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन डॉ हुमा परवीन, डॉ रेखा खन्ना, डॉ विनीता सिंह, डॉ मोनिका सिंह, डॉ सौम्या, मंजू, याशी, राधिका, संतुष्टि मलिक, भारतीय सेना से हवलदार सुब्रमण्यम, नायक वशिष्ठ सिंह यादव, हवलदार एच मंडल, नायक सत्य नारायण, कैप्टन वेदिका ए विजयन, लेफ्टिनेंट केसिया सी ल्यूक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments