Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalसरकार बजट में किसानों को दे सकती है बड़ा तोहफा! जानिए क्या...

सरकार बजट में किसानों को दे सकती है बड़ा तोहफा! जानिए क्या होगा फायदा?

नई दिल्लीः इन दिनों सरकार बजट की तैयारियों में लगी है. इसी बीच खबर आई है कि सरकार आगामी बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है! ऐसी जानकारी मिल रही है कि सरकार आगामी बजट 2022-23 में उर्वरक सब्सिडी में बढ़ोत्तरी कर सकती है, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा.

सरकार आगामी बजट में उर्वरक सब्सिडी में करीब 19 बिलियन डॉलर यानी कि 1.4 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान कर सकती है.

किसानों को कैसे मिलेगा इसका फायदा?
एक फरवरी को आने वाले बजट में वित्त मंत्रालय उर्वरक सब्सिडी को बढ़ाकर 1.4 लाख करोड़ रुपए कर सकता है. बीते साल यह 1.3 लाख करोड़ रुपए से अधिक रही. हालांकि सब्सिडी बढ़ाने पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और सरकार अभी इस पर विचार कर रही है. बता दें कि यह सब्सिडी उर्वरक निर्माता कंपनियों को दी जाती है, जिससे कंपनियां उर्वरक की कीमत बाजार दर से काफी कम रखती हैं और किसानों को कम कीमत पर उर्वरक मिलता है.

पिछले वित्तीय वर्ष में अपर्याप्त रहा था बजट प्रावधान
गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा दी गई उर्वरक सब्सिडी नाकाफी साबित हुई थी और बाद में सरकार को इस मद में और बजट का प्रावधान करना पड़ा था. बता दें कि सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में उर्वरक सब्सिडी के लिए 79,530 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था. हालांकि बाद में उर्वरक के कच्चे माल की कीमतों में भारी उछाल के बाद सब्सिडी में सरकार ने 1,30,000 करोड़ रुपए दिए, जो कि तय बजट से करीब 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा था.

यही वजह है कि ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बार उर्वरक सब्सिडी में बजट में 1.4 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान कर सकती है. इससे किसानों को कम कीमत पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और सीधे तौर पर इससे किसानों को फायदा होगा. माना जा रहा है कि यदि सरकार यह फैसला करती है तो इससे आगामी विधानसभा चुनाव में भी फायदा हो सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments