Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandखुद को रिश्तेदार बता पेटीएम खाते में रकम जमा कराने का झांसा...

खुद को रिश्तेदार बता पेटीएम खाते में रकम जमा कराने का झांसा देकर ठगा

देहरादून। जालसाज ने एमडीडीए कॉलोनी, लक्ष्मण चौक निवासी व्यक्ति को फोन किया। उसने खुद को पीड़ित का रिश्तेदार बताया। इसके बाद झांसा दिया कि उसका पेटीएम काम नहीं कर रहा है। उसे कुछ रकम उनके पीएटीएम में मंगवानी है। इस तरह पीड़ित से उसके पेटीएम एकाउंट से जुड़ी जानकारी ली और फिर पेटीएम से लिंक खाते में जमा 30,057 रुपये ट्रांसफर कर लिए। शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर नीरज गर्ग निवासी एमडीडीए कॉलोनी, लक्ष्मण चौक ने तहरीर दी। उनके मोबाइल पर बीते छह सितंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने खुद को पीड़ित के रिश्तेदार की तरह पेश किया। परिचय भी उसी तरह दिया। कहा कि इमरजेंसी में उसे किसी से पेटीएम के जरिए रकम मंगवानी है। बताया कि उसका पेटीएम चल नहीं रहा है। रुपये पीड़ित ने अपने खाते में आने के झांसे में आरोपी को अपने पेटीएम एकाउंट की जानकारी दे दी। इसके बाद उसके खाते में रकम आने के बजाए जालसाज से उसमें जमा करम ट्रांसफर कर ली। पीड़ित ने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से कोतवाली पहुंची। जिस पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments