Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowकैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का किया पुष्पगुच्छ  भेंट कर अभिनंदन

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का किया पुष्पगुच्छ  भेंट कर अभिनंदन

हरिद्वार 10 जुलाई (कुलभूषण )चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने    ष्षानिवार को  स्वामी यतीश्वरानंद  महाराज को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान ने    कैबनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद महाराज  को शुभकामनाएं देते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया जिसमे कर्मचारियों की पदोन्नति लेब सहायकए डार्करूम सहायकए ड्रेसर ओ टी सहायकए पर  पचास  प्रतिशत का कोटा समझोता अनुसारए हाई स्कूल के कम पास वालों को उद्यान विभाग के माली की तर्ज पर टेक्निकल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये

ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मचारियों के वेतनए पेंशन जी पी एफ के देयकों के समय से न मिलने की कठनाइयों को देखते हुए डी डी ओ कोड बहाल किया जाए एकर्मचारियों के तीन वर्ष से नही लगी  ए सी पी को तत्काल लगाया जाएए स्टाफ़नर्सेज़ की भांति पोष्टिक आहार भत्ताए एक माह का मानदेय जोखिम भत्ता दिए जाने के लिए माननीय मंत्री जी ने तत्काल सचिव आयुषए और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर जल्द निराकरण के लिए कहा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments