Saturday, November 16, 2024
HomeStatesUttarakhandसंविदा एवं ठेका क्षेत्र में कार्य कर श्रमिकों की आवाज मजबूती से...

संविदा एवं ठेका क्षेत्र में कार्य कर श्रमिकों की आवाज मजबूती से बोर्ड में उठायी जाएगी : सुमित सिंघल

देहरादून, प्रदेश में सरकार एवं निजी क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रमिक संविदा एवं ठेका में कार्य कर रहे हैं परंतु उनकी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। यह वक्तव्य भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किये | उत्तराखंड़ राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड का सदस्य नामित किए जाने पर आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में बोलते प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने कहा कि प्रदेश में नियमितीकरण, समान कार्य का समान वेतन जैसे अनेक मुद्दों पर उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला है। विभिन्न सरकारी विभागों में 10 वर्ष से अधिक कार्य कर रहे संविदा श्रमिकों को सरकार द्वारा नियमित अभी तक नहीं किया है जिसमें कोर्ट ने भी संविदा श्रमिकों के पक्ष में निर्णय दिया है। आज संविदा श्रमिकों नियमित कर्मचारियों के बराबर या उससे अधिक कार्य लिया जाता है परन्तु उन्हें नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन नहीं दिया जाता और बहुत कम वेतन में संविदा श्रमिकों को मजबूरन अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है।
आज निजी उद्योगों में भी संविदा एवं ठेके पर कार्य कर रहे श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। श्रम कानूनों के अनुसार कार्य कर रहे श्रमिकों से निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्योग अपना नियमित उत्पादन नहीं करा सकते हैं उनसे मशीन पर कार्य भी नहीं करवा सकते परंतु बहुत ऐसे उद्योग हैं जहाँ श्रम क़ानूनों का पालन नहीं हो रहा है आज श्रमिकों से मशीनों पर कार्य कराया जाता है जिससे आए दिन उनके साथ हादसे होते हैं कुछ का तो जीवन भी चला जाता है और मुआवज़े के नाम पर उन्हें कुछ नहीं दिया जाता।
सुमित सिंघल ने कहा की उनकी प्राथमिकता रहेगी की संविदा एवं ठेका क्षेत्र में कार्य कर रहे लाखों श्रमिकों की समस्याओं और उनकी आवाज को मजबूती से बोर्ड में उठाया जाएगा और श्रमिकों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कांत शर्मा ने कहा की सरकार द्वारा सुमित सिंघल जी को संविदा श्रम सलाहकार बोर्ड का सदस्य नामित किए जाने निश्चित रूप से संविदा और ठेका क्षेत्र में काम कर रहे लाखों श्रमिकों के लिये ऐतिहासिक कदम हैं। सुमित सिंघल पहले से ही संविदा और ठेका क्षेत्र में कार्य कर रहे है और हज़ारो कर्मचारियों को न्याय दिला चुके है।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष पदम सिंह धमानदा, वरिष्ठ मार्गदर्शक गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदेश सदस्य अर्चना बिष्ट, नगर निगम यूनियन महामंत्री अरविंद पवार, प्रदेश सदस्य विनीत सैनी, जिला संगठन मंत्री सुनील बिष्ट, एमईएस यूनियन से केसर सिंह, राजकुमार, संदीप धीमन ओएनजीसी संविदा यूनियन महामंत्री जितेंद्र चौहान, मनोज कुमार, स्वजल यूनियन से अरविंद पयाल, दून क्लब यूनियन से बुद्धि सिंह राणा, आँचल दुग्ध यूनियन से नरेश कुमार मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments