हरिद्वार 23 जनवरी (कुलभूषण) नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान अमृत महोत्सव के समापन पर राजकीय जिला महिला चिकित्सालय में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले सामाजिक संगठनों एवं नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय शंकर पांडेय जिला अधिकारी हरिद्वार ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ आर के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ नरेश चौधरी सचिव रेड क्रॉस हरिद्वार प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय हरिद्वार डॉ सी पी त्रिपाठी डॉ शशिकांतएडॉ संदीप निगम वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विकास दीप डॉ निष्ठा गुलाटी डॉ सादाब सिद्दकी ने भी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 138 रक्तदाताओं ने ई रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से महावीर चौहानए दिनेश लखेड़ा रैना नय्यर ने किया।
सम्मानित होने वाली संस्थाओं और रक्तदाताओं में ब्लड वलियंटर्स हरिद्वार मुस्कान फाउंडेशन हरिद्वार साईं कुटुंम्ब शिवालिक नगर एकम्स फार्मा सिडकुल महेंद्रा एन्ड महेंद्रा सिडकुल संत निरंकारी मंडल हरिद्वार समर्पण सेवा समिति हरिद्वार रोहन फाउंडेशन हरिद्वार ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ हरिद्वार श्री सीमेंट लक्सर हरिद्वार साइनो केम फार्मा सिडकुल हरिद्वार संकल्प वेलफेयर सोसायटी रोटरी क्लब कनखल हरिद्वार नशामुक्ति आवाम जागरूकता मिशन सोसायटी एवं रक्तदाताओं में अनिल अरोड़ा विशाल ननकानी तरुण व्यास हिमांशु बहुगुणा योगेंद्र ढींगरा दीपक कुलभूषण शर्माए निशांत खनीए अरुण मिश्राए अनुपम अग्रवाल नेहा मलिक रविश भटीजा अजय घनसेला सहित विभिन्न रक्तदाताओ को रक्तदान में जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया ।
जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपने रक्त से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचा रहे हैं अगले रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करूँगा ओर अपने कार्यलय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्तदान के कहूंगा अब रक्तदान के लिए जागरूकता आ चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ आर के सिंह प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ने कहा रक्तदान को आगे आकर मानव जीवन की रक्षा करें रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान किया जा सकता है
रक्तदान सम्मान समारोह संम्पन्न कराने में सहयोग करने वालों में आशा शुक्ला सुधा तिवारी माधुरी रावत राखी जितवान अजीत रतूड़ी राहुल यादव रमाशंकर सतीश ठाकुर रैना नय्यर सन्नी अकलीम अंसारी सौम्या रावत वर्णिक चौधरी दिनेश लखेड़ा नरेंद्र चौहान हरीश सेमवाल महावीर चौहान नवीन बिंजोला सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्टेट कॉलेज नर्सिंग रोशनाबाद से नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Recent Comments