Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस पलटी, सभी सुरक्षित

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस पलटी, सभी सुरक्षित

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। द्वाराहाट से देहरादून जा रही बस में कुल 35 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके से सभी सवारियों को सुरक्षित निकाला। कुछ लोगों पर मामूली चोटें आई।जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:15 मिनट पर रुद्रप्रयाग से 7 किमी दूर नरकोटा के पास एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जबकि डीडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ लोगों को एहतियातन अस्पताल भिजावाया गया। हालांकि कोई भी गंभीर चोटिल नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं।  कोतवाली निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि उक्त वाहन से संबंधित दुर्घटना की जानकारी के लिए सवारियों व बस कंडक्टर से पूछताछ के दौरान पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से से देहरादून जा रही थी, जिसमें करीब 30-35 सवारियां बैठी हुई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेज दिया गया। कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, गंभीर दशा में कोई व्यक्ति नहीं है। चोटिल व्यक्तियों को 108 तथा प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments