Monday, February 24, 2025
HomeStatesDelhiसर्राफा बाजार : सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी

सर्राफा बाजार : सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी

इंदौर   । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में तेजी दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 350 रुपये तथा चांदी 100 रुपये ऊंची होकर बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 60350 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 60700 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 74400 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 74500 रुपये बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 60750 नीचे में 60200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 74800 तथा नीचे 72600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1940 डॉलर तथा चांदी 2417 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments