Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandनिगम बोर्ड की बैठक में वर्ष 2021 22 का बजट पारित

निगम बोर्ड की बैठक में वर्ष 2021 22 का बजट पारित

हरिद्वार 15 मई (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार बोर्ड की बैठक मेयर अनिता षर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गयी जिसमें वर्श 2021 22 के बजट को पारित किया गया इसके साथ ही निगम बोर्ड द्वारा ऊशा ब्रेको लि द्वारा संचालित मनसा देवी रोप वे  की समाप्त होने जा रही लीज को बढाने के प्रस्ताव बोर्ड सदस्यो की सहमति से पारित किये गये

विदित हो की निगम का वार्शिक बजट पारित करने के उददेष व ऊशा ब्रेको से सम्बन्धित मुदद प्रमुख रूपसे ऐजेन्डे में षामिल थे जिस पर बोर्ड के सदस्यो ने विस्तार से चर्चा के बाद दोनो प्रस्तावों को पारित किया वर्श 2021 22 के लिए लगभग 172 करोड का बजट पारित किया गया  वर्तमान स्थिति को देखते हुए मेयर ने दो एम्बुलेंस क्रय किये जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिस पर सभी सदस्यो ने सहमति दी

बैठक में वर्श 2021 22 के बजट पर चर्चा कर उसे पारित करने के बाद ऊशा ब्रेको लिमिटेड कम्पनी द्वारा संचालित रोप वे का विशय सदन में चर्चा पर आने पर सदस्यो ने इस पर विस्तार से चर्चा की जिस पर बोलते हुए भाजपा पार्शद अनिरूद्व भाटी ने कहा की पूर्व में उक्त कम्पनी द्वारा नगर निगम को उन्नसठ लाख  इक्यावन हजार रूपये वार्शिक दिये जाते रहे है  अत निगम हीत में इसे बढाकर वार्शिक तीन  करोड पन्द्रह हजार वार्शिक कर दिया जाये इसके साथ ही कम्पनी द्वारा प्रति टिकट बिक्री पर तीन रूपये की दर से निगम को देने का प्रस्ताव रखा

जिस पर कम्पनी की ओर से उपस्थित कम्पनी के वरिश्ठ अधिकारी मनोज पवार तथा वरिश्ठ प्रबन्धक द्वारा निगम को दिये गये अपने प्रस्ताव दो करोड एक लाख रूपये वार्शिक तथा प्रति टिकट पर दो देने के बारे में अवगत  करा अपने पक्ष से अवगत कराया जिस पर चर्चा के बाद सदन ने तीन करोड वार्शिक व प्रति टिकट तीन रूपये की दर से वार्शिक भुगतान करने पर सहमति बनी इसके साथ ही निगम द्वारा कम्पनी को अवगत कराया गया की उसे रोप वे प्लांट को अपग्रेड करना होगा इस पर कम्पनी के प्रतिधियो ने सहमति देते हुए कहा की निगम द्वारा अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त रोप वे को अपग्रेड व आधुनिक सुविधाओ से सम्पन्न किया जायेगा

यह कार्य अनुबन्ध पत्र प्राप्ती के एक वर्श के अन्दर सम्पन्न कराया जायेगा इसके साथ ही पार्शद अनिरूद्व भाटी ने कोरोना संक्रमण के चलते निगम में कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियो व जनप्रतिनिधियो का सामुहिक स्वास्थ्य बीमा कराये जाने  प्रत्येक वार्ड में पार्शद के माध्यम से मास्क व सेनेटाइजर वितरण कराने के लिए उपलब्ध कराने तथा वर्तमान स्थिति को देखते हुए टैंकर किराये पर लेकर समस्त वार्डो में सेनेटाइजेषन कराये जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिस पर सदस्यो ने सहमति दी

कांग्रेस पार्शद अनुुुुज सिंह ने प्रस्ताव रखा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भल्ला कालेज के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में आइसुलेषन वार्ड बनाया जाये जिसमें आक्स्ीजन सलेण्डर की सुविधा उपलब्ध हो जिससे की कोविड समस्या से लोगो को राहत दिलाने मंे मदद हो सके साथ ही पूर्व से चलते आ रहे ऊशा ब्रेको लि  द्वारा निगम की देय राषि को लेकर चल रहे विवाद के निस्तारण के लिए जिसे लेकर दोनो पक्ष कोर्ट में चल गये है के समाधान के लिए एक समिति बनाकर उसका निस्तारण किये जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर कम्पनी के प्रतिनिधियो ने अपनी सहमति दी तथा सदन ने भी दोनो प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की बैठक में एकता गुप्ता अन्नु मेहता श्रुति खेवडिया विमला देवी के अतिरिक्त सभी पार्शद उपस्थित रहे तथा उन्होने सदन में चर्चा में भाग लिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments