Saturday, January 11, 2025
HomeStatesDelhiबजट 2022 : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, रिटर्न अपडेट करने...

बजट 2022 : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, रिटर्न अपडेट करने का मिला अधिकार

+करदाता से सलाना आय की घोषणा करने में कोई गलती हो जाती है तो वह इसे 2 साल में सुधार सकता है

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया। ऐसे में इस बार के बजट में वेतनधारियों को काफी निराशा हुई है क्योंकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, टैक्स रिटर्न में अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे बाद में सुधारा जा सकता है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर करदाता से सलाना आय की घोषणा करने में कोई गलती हो जाती है तो वह इसे 2 साल में सुधार सकता है |

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉपोरेटिव सरचार्ज 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा। इसके अलावा कॉर्पोरेट टैक्स में भी राहत दी गई है। आपको बता दें कि सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी की जाएगी |

वित्त मंत्री ने बताया कि डिजिटल रुपया को साल 2022-23 में रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करेगा। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल करेंसी से पैसा कमाने में 30 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा।

बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? इन चीजों पर मिली राहत

 

सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा, लेंस, ट्रांसफार्मर इत्यादि के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने का ऐलान किया है जिसके लिए ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि मोबाइल फोन के चार्जर अब सस्ते हो सकते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आज संसद में देश का बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। हालंकि आम आदमी को इस बजट से क्या हासिल हुआ, इस पर भी लगातार चर्चा की जा रही है। सरकार की ओर से कुछ चीजों को सस्ता किया गया है तो वहीं कुछ चीजे महंगी भी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि सरकार की ओर से किन चीजों को सत्ता किया गया है जबकि कुछ चीजों की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

क्या सस्ता हुआ

– सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा, लेंस, ट्रांसफार्मर इत्यादि के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने का ऐलान किया है जिसके लिए ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि मोबाइल फोन के चार्जर अब सस्ते हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वन क्लास वन टीवी चैनल कार्य़क्रम का विस्तार, डिजिटल यूनिवर्सिटी होगी शुरू
– सरकार ने रत्न और आभूषण उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। कट और पोलीस डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया गया है। इतना ही नहीं, सिंपल सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगा। इसका मतलब साफ है कि हीरे की ज्वेलरी सस्ती हो सकती है।

– सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार दावा कर रही है। इसी कड़ी में खेती के सामान को सस्ता किया गया है।

– इसके अलावा चमड़ा, कपड़ा, पैकेजिंग के डिब्बे सस्ते हो जाएंगे। मेंथा ऑयल पर भी कस्टम ड्यूटी को घटा दिया गया है।

यह चीजें होंगी महंगी

– सरकार ने अंडरवैल्यू आर्टिफिशियल गहनों के आयात को निरुक्तसाहित करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी अब ₹400 प्रति किलोग्राम कर दी है। इसका मतलब साफ है कि आने वाले वक्त में रहने लगे हो सकते हैं।

– बारिश में भीगने से बचने की चीजें भी महंगी हो सकती है। छाता अब महंगी हो जाएगी सरकार ने इस पर कर को बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया है।

– इमिटेशन ज्वेलरी और कैपिटल गुड्स महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा अक्टूबर से बिना ब्लीडिंग वाले फ्यूल पर ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से एक्सरसाइज ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments