Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandबीएसएनएल ने अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर देने के लिए जारी किया पत्र

बीएसएनएल ने अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर देने के लिए जारी किया पत्र

देहरादून, अपनी प्राॕपर्टी को किराये पर देने के लिये बीएसएनएल तैयारी में है, इसी तरह का पत्र भी बीएसएनएल ने जारी किया है कि हमारी प्रॉपर्टी सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। ग्राहक हमारे भवनों में उपलब्ध सुविधाओं और बुनियादी ढांचों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। कुछ इसी तरह की बातों के साथ इन दिनों बीएसएनएल के अधिकारी अपनी प्रॉपर्टी को रेंट पर देने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को ये अधिकारी नेहरू कॉलोनी स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे हुए थे, जहां अधिकारियों से मिल कर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीएसएनएल में आवासीय और अन्य निर्मित सुविधाओं सहित बिल्डिंग स्पेस को किराए पर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीएसएनएल पूरे देश में 15 हजार से अधिक भूमि पार्सल का मालिक है, जिसमें विभिन्न प्रकार के भवन है जैसे प्रशासनिक कार्यालय भवन,टेलीफोन एक्सचेंज,स्टाफ क्वार्टर, प्रशिक्षण केंद्र आदि । लगातार घटती कर्मचारियों की संख्या और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लघुकरण के परिणामस्वरूप इन भवनों में खाली उपयोग किए जाने वाला स्थान उपलब्ध है। मंगलवार को जल संस्थान की ओर से भी अपनी सभी शाखाओं में इनका पत्र सर्कुलेट किया गया।No photo description available.

 

May be an image of ticket stub

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments