Wednesday, January 8, 2025
HomeNationalBSNL ने जियो को टक्कर दे रहा किए 4 सस्ते प्लान्स

BSNL ने जियो को टक्कर दे रहा किए 4 सस्ते प्लान्स

नई दिल्ली, BSNL Latest Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) नए ग्राहकों को लुभाने का कोई चांस नहीं छोड़ रही है। बीएसएनएल कंपनी एक के बाद एक अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए प्लान्स की बौछार कर रही है।

बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चार नए प्लान लॉन्च किये हैं। बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 184 रु,185 रु, 186 रु और 347 रु वाले प्लान्स शामिल किये गए हैं। बीएसएनएल के तीन नए प्लान्स 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं, जबकि बीएसएनएल का 347 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। आइए इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स पर डालते हैं एक नजर।

BSNL का 184 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 184 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1जीबी डेटा मिलता है। इसके यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। बीएसएनएल के इस प्लान में और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं जैसे रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है। प्लान के साथ में Lystn podcast का एक्सेस भी मिलेगा।

BSNL का 185 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 185 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। प्लान में हर रोज 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं। 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है। प्लान के साथ बंडलिंग ऑफ चैलेंजेज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस ऑन प्रोग्रेसिव वेब एपीपी की सुविधा भी मिल रही है।

BSNL का 186 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 186 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी हर रोज 1जीबी डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसमें BSNL Tunes और Hardy Games का एक्सेस भी मिलता है। 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है।

BSNL का 347 रुपये वाला प्लान

347 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 56 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100 एसएमएस भी ऑफर किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments