Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttar Pradeshबहन से बात करने से मना करने पर भाई की हत्या, 8...

बहन से बात करने से मना करने पर भाई की हत्या, 8 घंटे में ऐसे पकड़ा गया आरोपी

गोरखपुर पुलिस ने सोमवार को एक हत्या के मामले को सुलझाकर आरोपी को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक ने बहन के साथ छेड़खानी का विरोध किया था और आरोपी को बहन से फोन पर बात करने से मना किया था. लेकिन आरोपी नहीं माना. साजिश के तहत आरोपी ने युवती के भाई को बुलाया और फिर हत्या कर शव को तालाब में मुंह फेंक दिया.

पुलिस का कहना है कि सिकरी गंज थाना क्षेत्र के बरोही गांव में रविवार की सुबह तालाब में औंधे मुंह 25 साल के युवक की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त पड़ोस के गांव अवरारूप के रहने वाले सुरजीत के रूप में हुई थी. बताया जा रहा है कि सुरजीत शनिवार 5 दिसंबर की शाम 6 बजे घर से निकला, उसके बाद से लौटा नहीं था. फिर उसके नाना राम प्रगट ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

महज 8 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर मोबाइल की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग) की पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसके बाद सिकरी गंज के बरोही गांव के रहने वाले दीपेंद्र सिंह उर्फ सिंटू के ऊपर पुलिस को शक हुआ. फिर पता चला कि उसने सुरजीत की बहन से 45 दिन में 364 बार बातचीत की थी. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया.

उसने पुलिस को बताया कि वो मृतक सुरजीत की बहन से बातचीत करता रहा था. जब बातचीत की जानकारी मृतक सुरजीत को हुई, तो उसने बातचीत करने से मना किया. इसी बात को लेकर दीपेंद्र सिंह नाराज हो गया. शनिवार की शाम आरोपी दीपेंद्र सिंह ने सुरजीत को घटनास्थल के समीप फोन करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments