Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesDelhiबारात लेकर काला चश्मा लगाए Scooty से पहुंची दुल्हन, बैक सीट पर...

बारात लेकर काला चश्मा लगाए Scooty से पहुंची दुल्हन, बैक सीट पर दूल्हे को बैठाकर मारी एंट्री

फिरोजाबाद के ब्लॉक एका के गांव रामपुर में राम बहादुर के बेटे राहुल की शादी दिल्ली शाहदरा मौजपुर निवासी अभिलाषाराम की बेटी काजल से तय हुई। सोमवार को रामपुर गांव में विवाह का आयोजन किया गया। खास बात ये रही कि राहुल अपनी बारात लेकर नहीं, बल्कि काजल अपनी बारात लेकर अपनी ससुराल पहुंची और दूल्हे पक्ष के लोगों ने सारी रस्मों को पूरा किया। एक-दूसरे को पहले से जानते थे दूल्हा-दुल्हन
बता दें, राहुल और काजल एक-दूसरे को पहले से जानते थे। काजल और उनका परिवार रविवार की शाम को अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियो के साथ फिरोजाबाद के रामपुर गांव आ गया था। सोमवार को यहीं से काजल लगभग 100 मीटर की दूरी पर अपने दूल्हे को जयमाल स्थल तक स्कूटी पर ले गई। गांव में जिसने भी दुल्हन को इस अंदाज में देखा जमकर तारीफ की।

जयमाला में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गांव में इस नई परंपरा की शादी को जिसने भी देखा वह कौतूहल का विषय बना रहा। वहीं, कुछ लोगों ने इसे बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ के तहत आधुनिक विवाह करार देते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया। आधुनिक तरीके से हुई शादी चर्चा का विषय रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments