Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandदेहरादून : खिड़की तोड़कर नशा मुक्ति केन्द्र से भागे 12 युवक, चार...

देहरादून : खिड़की तोड़कर नशा मुक्ति केन्द्र से भागे 12 युवक, चार पहुंचे घर, आठ का पता नहीं

देहरादून, दून के बसंत विहार इलाके के एक नशामुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर 12 युवक वहां से फरार हो गए। देर रात तक चार युवक तो अपने घर पहुंच गए थे,

जबकि आठ युवकों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया था। हालांकि, पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है, बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र इंजीनियर्स एन्क्लेव फेस-2 में कुछ युवक नशा छुड़ाने के लिए आए थे। रविवार को शाम करीब पांच बजे 12 युवक मौका पाकर केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया। केंद्र के संचालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने फरार हुए सभी युवकों के दस्तावेज मांगे और उनके घर पर संपर्क किया गया।

इस बीच पता चला कि देर रात तक चार युवक अपने घर सुरक्षित पहुंच गए, जबकि खबर लिखे जाने तक आठ युवक अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र के संचालन संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई तो वह सही पाए गए। युवकों के भागने संबंधी कारणों की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments