Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : पतंजलि योग पीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी...

ब्रैकिंग : पतंजलि योग पीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी ने छत से कूदकर की आत्महत्या

हरिद्वार, पतंजलि योग पीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने छत से कूदकर आत्महत्या करने की खबर है। बताया जा रहा है साध्वी मध्य प्रदेश की निवासी है और 2018 से यहां अध्यापन करा रही थी। वह यहां खुद भी शिक्षा हासिल कर रही थी। बाबा राम देव की
पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी वेदाग्या की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली। साध्वी ने आत्महत्या क्यों की है, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस छानबीन में जुट गई है। एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच की जा रही है। साध्वी ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा |

 

दुखद खबर : टिहरी रियासत की राजमाता का दिल्ली में निधन

नई दिल्ली, टिहरी राजघराने की राजमाता और रिकॉर्ड 8 बार के सांसद स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह की पत्नी सूरज कुंवर शाह का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया | लंबे समय से बीमार चल रही राजमाता ने नई दिल्ली स्थित आवास पर 98 वर्ष की उम्र में आखरी सांसें ली | राजमाता के निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।टिहरी सियासत की राजमाता का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस | PostmanIndia

गौरतलब है कि राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था । वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं । वह अपने पीछे पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। एक और जहां तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में ब्याही हुई हैं । वहीं दूसरी और पुत्रवधू माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछले तीन कार्यकाल से टिहरी संसदीय सीट से सांसद हैं । इसी सीट से राजमाता के पति और टिहरी महाराजा स्वर्गीय मानवेंद्र शाह भी 8 बार सांसद रहे हैं | जानकारी है कि रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
जिसके बाद ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजमाता का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा ।

 

अभिनय में  रुचि रखने वाली बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला, अभिनेता सौरभ शुक्ला ने दिये टिप्स

अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वन्दना सिंह के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा  “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत अभिनय के क्षेत्र में  रुचि रखने वाली बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।  काउंसलिंग कार्यशाला मुख्य अतिथि  जाने-माने अभिनेता सौरभ शुक्ला ने विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं को अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु टिप्स दिए गए। इस अवसर पर  जीजीआईसी एनटीडी, जीजीआईसी अल्मोड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयती, किशोरी बालिका गृह बख़ एवं  भातखंडे की बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति अनिल चौधरी, सर्वेश साह, संदीप कराले द्वारा भी  बालिकाओं को भी टिप्स दिए गए ।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पितांबर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रसाशिका  प्रमिला साह एवं राजकुमार,पीसी जोशी,निर्मल कुमार अनिल कुमार जिला कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments