(मुन्ना अंसारी)
हल्द्वानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सर्किट हाउस में बैठक लेने के लिए पहुंचने से ठीक पहले हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश बिफर पड़े। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर अपमानित करने का आरोप लगाया। सुमित हृदयेश ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते उन्हें शहर के विकास कार्यों की बैठकों में शामिल किया जाना चाहिए था लेकिन 12 बार बैठक आयोजित की गई जिसकी उनको जानकारी तक नही दी गई। आज नगर निगम की तरफ से उनके पास आवेदन आया था और वह बैठक में प्रतिभाग करने आए थे । लेकिन अधिकारियों द्वारा उनके प्रतिनिधियों को अपमानित किया गया, सुमित हृदयेश ने कहा कि अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। लिहाजा वह इस बैठक का बहिष्कार कर रहे है, यही नही विधायक सुमित हृदयेश ने सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर भी अपने कार्यकर्ताओं सहित धरना देकर नारेबाजी की, जिससे बैठक के बाहर एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की लाख कोशिश की लेकिन सुमित हृदयेश ने किसी की नही मानी। सुमित हृदयेश ने कहा कि वह आगामी विधानसभा सत्र में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाएंगे ।
Recent Comments