Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandसर्वजन हिताय समिति के एकड़ कला ग्राम में बाबा साहेब की 131वीं...

सर्वजन हिताय समिति के एकड़ कला ग्राम में बाबा साहेब की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

हरिद्वार 14 अप्रैल (कुलभूषण ) पथरी क्षेत्र के एकड़ कला ग्राम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 131 जन्म महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बता दें कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सर्वजन हिताय समिति के द्वारा एकड़ कला ग्राम में बृहस्पतिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वें जन्म उत्सव को एक महोत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें समाज के सभी लोगों ने बाबा साहब को याद किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से संजय कुमार पहुंचे जिनके साथ निर्मला पंचायती अखाड़ा के पूर्व महंत श्री प्रेम सिंह ,अजीत सिंह महेंद्र सिंह धर्मेंद्र प्रधान सतीश प्रधान हारुन प्रधान अंबेडकर समिति के अध्यक्ष विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे और सभी लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ बाबा साहब का जन्म उत्सव मनाया।

 

आज बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने की जरूरत है : पालीवाल

हरिद्वार 14 अप्रैल (कुलभूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में भारत रतन डॉण्भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई।भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आज जरूरत है बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान की रक्षा करने की। आज भाजपा दिन प्रतिदिन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर नया संविधान बना रही है हमें इसका विरोध करके बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान को मूल रूप में ही वापस लाना होगा तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि होगी।महानगर आध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश के हालात खराब हो गए हैं।यदि हरिद्वार की बात करे तो आज जो भी दिशा निर्देश यह भाजपा सरकार जारी कर दे वही कानून हैं इन्हें ना तो कानून का ज्ञान है ना ही यह कानून के दायरे में रहना जानते हैं। इनकी मानसिकता खराब हो चुकी है।इन्होने देश को धरातल में पहुंचा दिया है।पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा आसीन हुई है लगातार पिछड़ी जातियों का अपमान हो रहा है। इनको नौकरियों से निकाला जा रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। हमें जब तक इन सरकारों को नहीं हटायेगें तब तक संविधान की रक्षा नहीं कर सकेंगे।नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यसवंत सैनी व ब्लाक अध्यक्ष कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व ब्लाक अध्यक्ष मध्य हरिद्वार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में बाबा साहब की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।जो पूरे देश का अपमान है।इस पर तुंरत सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिऐ।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर राजेंद्र श्रीवास्तव मनोज जाटव पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली रोशनलाल ठेकेदार आर बी एल वर्मा सत्यपाल शाष्त्री राजीव गौड़ आदि उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा माल्यार्पण किया।

बाबा साहब पुनरूत्थानवादी व्यक्तित्व थे :बत्रा

हरिद्वार 14 अप्रैल (कुलभूषण )एस एम जे एन पी जी कालेज में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकों शत शत नमन किया गया
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि बाबा साहेब संविधान शिल्पी अर्थशास्त्री समाज सुधारक और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी व्यक्तित्व थे बाबा साहब
ने अपना सारा जीवन हिन्दू धर्म की चतुवर्ण प्रणाली और भारतीय समाज में सर्वत्र व्याप्त जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में बिता दिया भारतीय समाज व्यवस्था जाति व्यवस्था धर्म का अर्थ.तंत्र वंचित वर्ग के अधिकार मजदूरों और कामगारों का हित महिला.अधिकार व्यवस्थापिका कार्यपालिका एवं सरकारी सेवा में दलित वर्ग के स्वाभाविक प्रतिनिधितत्व के साथ ही शिक्षा ज्ञान.विज्ञान आदि मुद्दों पर सर्वाधिक तार्किक ढ़ंग से अध्ययन कर निष्कर्षों को हमारे सामने रखा। उनका वैचारिक.पक्ष न्यायोचित एवं मानवीय था। उनका सम्पूर्ण जीवन और वैचारिक.भूमिका भारतीय समाज और चेतना में समरसता को स्थापित करने हेतु न्यायोचित परिवर्तन के लिए समर्पित की उन्हें बौद्ध महाशक्तियों के दलित आंदोलन को प्रारंभ करने का श्रेय भी जाता है ण् अंबेडकर जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया जो भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैण्अपनी महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों तथा देश की अमूल्य सेवा के फलस्वरूप डॉण् अम्बेडकर को आधुनिक युग का मनु कहा जाता हैण्
इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में श्रीमती नेहा मलिक मुस्कान फाउंडेशन डॉ जे सी आर्य अनिल अरोड़ा विक्रम गुलाटी अंकित नेगी तुशार गाबा ब्लड वालिंयिटर आलोक शर्मा सुशील कुमार शिव प्रसाद डंगवाल आदि मुख्य थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments