Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : पत्नि ने की रानीहार मांग, पति ने उतार दिया मौत...

ब्रैकिंग : पत्नि ने की रानीहार मांग, पति ने उतार दिया मौत के घाट

देहरादून, रानी हार की मांग क्या की पति गुस्से में आ गया और उतार दिया मौत के घाट, यह घटना दून के फ्रेंड्स एनक्लेव की है जहां तो पति ने अपनी पत्नि की कर दी हत्या। पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाया। मामला देहरादून के फ्रेंड्स एनक्लेव डिफेन्स कालोनी का है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि सौरभ श्रीवास्तव निवासी मूलन छपरा थाना पिटेरवा, जनपद कुशीनगर(यूपी) ने 29 जनवरी को अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वहीं, बेटी को भी मारने की कोशिश की थी।

सौरभ श्रीवास्तव आर्मी कैंटीन में मार्केटिंग का काम करता था, जहां से उसकी अच्छी खासी इनकम हो जाती थी। पुलिस के मुताबिक, उसकी पत्नी श्वेता ऐश परस्ती का जीवन जीने की आदी हो गई थी। उसकी पत्नी आमदनी से ज्यादा की खर्च करती रहती थी, जिससे वह कर्जे में डूब गया। तीन माह पूर्व उसकी नौकरी भी छूट गई और वह वर्तमान में काफी आर्थिक तंगी मे चल रहा था। तीन माह से वह अपने कमरे का किराया भी नही दे पाया था। आरोपित ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी 10 फरवरी को होनी तय हुई थी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर ही थी,
सौरभ के अनुसार उसने अपनी बहन की शादी के लिए किसी व्यक्ति से पांच लाख रुपये ब्याज पर लेने की बात कर रखी थी, लेकिन वह टाल-मटोल कर रहा था। क्योंकि उसकी नौकरी छूट गयी थी। दूसरी ओर श्वेता को जब बहन की शादी में चलने के लिए कहा तो श्वेता कहने लगी शादी में तभी जाएगी जब रानीहार लाकर देगा। काफी समझाने पर भी वह नही मानी और उसने रानीहार की जिद करने लगी। गुस्से में वह घर के कपडे इधर-उधर फेंकने लगी। जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हाथ उठा दिया। उस समय उसका बेटा दूसरे कमरे मे सो रहा था और बेटी बच्चों के साथ बाहर सड़क पर खेल रही थी, पत्नि श्वेता के हाथ उठाने से वह गुस्से में आ गया और उसे बैडरुम वाले कमरे मे पटक दिया। फिर दोनों हाथों से उसका गला दबाया तो उसके मुंह से झाग निकलने लगा। उसके होठ नीले पड़ गए। उसे लगा कि श्वेता जिन्दा है तो वह किचन से सब्जी काटने का चाकू लाया और श्वेता का गला काट दिया। इसी दौरान उसकी मेरी बेटी आ गई और देखकर रोने लगी। आरोपित ने उसे समझाया, लेकिन वह नही मानी और बाहर की तरफ भागकर चिल्लाने लगी तो उसने उसका गला दबाया तो वह बेहोश हो गई। घटना के बाद आरोपित स्कूटी लेकर फरार हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments