Monday, January 27, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर...

ब्रैकिंग : भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर गिरा, मार्ग हुआ अवरूद्ध

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा जिससे आने जाने वाले वाहन का रास्ता बंद हो गया है। फिलहाल सभी गाड़ियों को ज्योलीकोर्ट के रास्ते भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम का कहना है कि सरकारी मशीनरी को एक्टिव कर दिया गया है। प्रशासन के मुताबिक लगभग 1 सप्ताह का समय मार्ग खुलने में लगेगा, क्योंकि बहुत बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है इंजीनियरों व एक्सपर्ट टीम को भूस्खलन के कारण पता लगाने के लिए भी कहा गया है साथ ही लोक निर्माण विभाग को रास्ते खोलने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन की बरसात के बाद आज सुबह भवाली नैनीताल मार्ग के बीच पाइंस से पास कैंटर व्यू पॉइंट के पास यह भूस्खलन हुआ है। गनीमत यह रही कि भूस्खलन के दौरान कोई यात्री वाहन मार्ग में नहीं था।
जिस समय पहाड़ टूट कर गिरा उस समय कोई वहां से वाहन नहीं गुजर रहा था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं डीएम ने मार्ग को खोलने के लिए निर्देश जारी किए हैं। डीएम का कहना है कि मार्ग खोलने में करीब 1 सप्ताह से अधिक समय लग सकता है। क्योंकि पूरा पहाड़ टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा है जिससे सड़क को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments