Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : जनपद में बाल विवाह के खिलाफ हुई पहली एफआईआर दर्ज

ब्रैकिंग : जनपद में बाल विवाह के खिलाफ हुई पहली एफआईआर दर्ज

देहरादून, मामला जनपद देहरादून के गुमानीवाला, ऋषिकेश का है। महिला सशक्तिकरण एवम् बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते एक बाल विवाह के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज की गयी. इस बाल विवाह के मामले में मनसा देवी मंदिर के पुजारी के द्वारा भी अहम् भूमिका निभाई गयी, यदि समाज का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझे तो बाल विवाह को रोका जा सकता है, पुजारी के द्वारा बालिका की उम्र कम होने के कारण शादी करने से इंकार कर दिया गया। बालिका के अनुसार, पुजारी के मना करने के पश्चात भी बालिका के गले में हस्तिनापुर, मेरठ के निवासी कपिल के द्वारा जबरदस्ती फूलों की माला डाल दी गई और अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP15DM2101 में बैठकर मेरठ ले जा रहा था, बाल विवाह की सूचना श्रीमती रेखा कोठियाल, पत्नी श्री बल्लू राम ने पुलिस को दी, कि उनकी भतीजी की माँ ही, बालिका का बाल विवाह करवा रही है. जिस पर श्यामपुर पुलिस चौकी के पुलिस वाले रेखा से साथ मंदिर पहुंचे. जहाँ पर महिला सशक्तिकरण विभाग से सुपरवाईजर और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य भी पहुचे. पुजारी जी के द्वारा जानकारी दी गयी की गयी आरोपी बालिका को लेकर निकल गए है. , जिसके पश्चात् पुलिस द्वारा चेकिंग की गयी जिस पर सभी आरोपियों को श्यामपुर फाटक के पास पकड़ लिया गया. और उनके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत, सेक्शन 9 और 11 के तहत केस दर्ज किया गया. सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है |

 

कार में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, महिला आयोग अध्यक्ष ने की डीआईजी रेणुका से बात, सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

देहरादून, रुड़की में कार सवार युवकों ने चलती कार में 6 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की खबर से महिला आयोग की अध्यक्ष सख्ते में है । उन्होंने DIG पी रेणुका से बात की और आरोपियों के खिलाफ अतिशीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही करने को कहा है।

आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि उनकी एसएसपी हरिद्वार से बात हुई है। रुड़की में 6 साल की लड़की के साथ जो गैंगरेप हुआ है उसको लेकर एसएसपी ने कहा है एक व्यक्ति को उन्होंने चिन्हित किया है और 14 लोगों की टीम इसी काम के लिए लगा रखी है । जो भी होगा तुरंत आपको सूचित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि डीआईजी पर रेणुका से भी बात करी है। महिला आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments