Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : राज्य में फिर विस्फोटक रूप ले रहा कोरोना संक्रमण, पिछले...

ब्रैकिंग : राज्य में फिर विस्फोटक रूप ले रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 42 नए संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे विस्फोटक रूप लेने लगा है। एक बार फिर से कोरोना के नए केस में उछाल दर्ज किया गया। साथ ही तीन दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई। यही नहीं, रिकवरी रेट भी लगातार घट रहा है। साथ ही कोरोनामुक्त जिला उत्तरकाशी भी कोरोना संक्रमित हो गया। अब एकमात्र जिला बागेश्वर ही कोरोनामुक्त है। शनिवार 25 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शुक्रवार 24 दिसंबर को 27 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 882 केंद्रों में 38503 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

अब तक कुल 7416 मौत :

उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344766 हो गई है। इनमें से 330920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 34 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 237 हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7416 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 से घटकर 95.98 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments