Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandबाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी, बीकेटीसी...

बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी, बीकेटीसी के सदस्यों ने किया स्वागत

जोशीमठ, मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज सुबह बद्रीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार नाथ के दर्शन किए जहां बद्रीनाथ केदारनाथ समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। रानी मुखर्जी ने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और इसके बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भी भेंट किया गया।


अभिनेत्री की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड :

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी केदारनाथ पहुंची जहां उनके साथ फोटो खिंचवाने और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। केदारनाथ में रानी मुखर्जी BKTC के सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आई हैं. इस दौरान कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए |Rani Mukerji at Kedarnath Dham : बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ  पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी, BKTC के सदस्यों ने किया स्वागत -  Hillvani
आपको बता दे की रानी मुखर्जी केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंची यहां BKTC उपाध्यक्ष किशोर पवार, प्रभाकारी अधिकारी अनिल ध्यान और मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने उनका स्वागत किया।
बीते दिन उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे जहां उन्होंने बद्रीनाथ केदारनाथ समिति को 5 करोड रुपए दान स्वरूप दिए। वहीं दो दिन पहले क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा बद्रीनाथ-केदारनाथ के आशीर्वाद लेने पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments