Friday, April 26, 2024
HomeEntertainmentबॉलीवुड अभिनेता फराज खान का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे...

बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

मुम्बई, बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का निधन हो गया है। वह 46 साल के थे और बंगलूरू के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ‘मेहंदी’ फिल्म के अभिनेता फराज खान के निधन की जानकारी दी है। फराज काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे।

पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारी मन से इस खबर को बताना पड़ रहा है कि #FaraazKhan हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अब बेहतर दुनिया में होंगे। आपकी मदद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। वह एक ऐसा शून्य छोड़ गए हैं जिसे भर पाना मुश्किल होगा।’

बाॕलीवुड अभिनेत्री पूजा ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की थी। जिसके बाद सलमान खान ने उनके सारे बिल भर दिए थे। इस बात की जानकारी अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने दी थी। फराज खान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते दिनों उनके इलाज के लिए उनके परिवार ने एक फंड- रेजर वेबसाइट के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी। अभिनेता फराज खान के पिता यूसुफ खान भी एक एक्टर रहे। पिता की तरह ही फराज खान ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। गौरतलब है कि फराज खान, रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी और फरेब सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए थे, फराज की फिल्म ‘फरेब’ का गाना ‘तेरी आंखें झुकी झुकी’ काफी हिट रहा था। रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मेहंदी’ फराज खान की आखिरी फिल्म थी। फराज पिछले एक साल से सीने में कफ और संक्रमण की बीमारी से लड़ रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments