Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttar Pradeshकोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटा, सात की मौत, 25 लोग मलबे में...

कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटा, सात की मौत, 25 लोग मलबे में दबे

मेरठ, यूपी के मेरठ में कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से दीवार गिरने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। एक अनुमान के अनुसार 25 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू जारी है। अभी तक 10 लोगों को निकाला जा चुका है।

यह कोल्ड स्टोरेज पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है। यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे। चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है।

मेडिकल इमरजेंसी और आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, कई एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, दूसरी ओर डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया है और एनडीआरएफ को भी सूचना कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments