Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowपूर्व ब्लॉक प्रमुख का पुत्र अपने तीन साथियों सहित एक करोड़ के...

पूर्व ब्लॉक प्रमुख का पुत्र अपने तीन साथियों सहित एक करोड़ के लीसे व ढाई लाख नकदी के साथ पुलिस हिरासत में

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पौड़ी पुलिस ने पौड़ी बुआखाल मार्ग से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र मेर के पुत्र देवेंद्र मेर एवं अन्य तीन साथियों के साथ लीसा तस्करी में गिरफ्तार किया | जानकारी के मुताबिक तीन ट्रकों में भारी मात्रा से लीसा ले जाया जा रहा था, तलाशी में एक ट्रक में ( 702 ) दूसरे ट्रक से ( 641) तथा तीसरे ट्रक से ( 660 ) कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया गया ,वही बताया जा रहा है कि ट्रकों के साथ दो कारों को भी सीज़ किया गया है ,वही बताया जा रहा है कि रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक मौके से हुए फरार पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि पकडे गए लीसे की कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ की बताई जा रही है , वहीं दूसरी ओर पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम को ₹5000 हज़ार रूपये इनाम देने की घोषणा की है |

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला के द्वारा बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों से ढाई लाख की नकदी धनराशि बरामद की गई है ,आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी लीसा तस्करी के काम को रात के अंधेरे में अंजाम देते थे ,पुलिस पर नजर रखने के लिए निजी कारों का सहारा लिया जाता था अवैध रूप से लीसे का परिवहन करने के आरोप में देवेंद्र सिंह मेर एवं महेंद्र सिंह मेर निवासी ग्राम मोरनौला सुर्खाल अल्मोड़ा – हाल निवासी शीशमहल काठगोदाम नैनीताल – युसूफ अली निवासी भटपुरा थाना कैमरी जिला रामपुर यूपी – रविंद्र चौधरी ग्राम खटगोली, पोस्ट खिरखेत थाना रानीखेत अल्मोड़ा – एवं प्रमोद सिंह रावत ग्राम देवलतल्ला कुंवरपुर हल्द्वानी नैनीताल ,को हिरासत में लिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया है कि फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है अवैध लीसा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीनों ट्रकों एवं साथ चल रही दो निजी कार ब्रेजा व सियाज को भी सीज़ कर दिया गया है तलाशी में महेंद्र सिंह मेर से डेढ़ लाख एवं देवेंद्र मेरे से ₹ एक लाख भी बरामद किए गए हैं

 

सारथी फाउंडेशन समिति ने पर्यावरण जन जागरूकता एवं पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग को ना करने को लेकर रविवार को सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एक जन जागरूकता अभियान एम बी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रारंभ किया गया। जिसमें भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी श्री प्रकाश पोखरियाल जी की गरिमामय उपस्थित रही।
सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों में एक पर्यावरण को बचाने की मुहिम के अंतर्गत पालीथीन बैग को अपने जीवन से दूर करने के लिए और कपड़े या जूट बैग का प्रयोग करने और करवाने के लिए एक जन जागरण अभियान की आज से शुरुआत की गई जिसमें सारथी परिवार के सदस्यों के अलावा अनेकों लोगों ने हाथों में अनेकों स्लोगन की तख्तियों को लेकर( पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ,हरियाली को बढ़ाना है पॉलिथीन को हटाना है,कपड़े और जूट के बैग को अपनाना है पॉलिथीन को हटाना है,पॉलिथीन है धीमा जहर प्रतिदिन पृथ्वी को मार रहा यह,कदम कदम से पॉलिथीन हटाए जा धरती को स्वर्ग बनाए जा ) इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सेदारी करी और यह शपथ भी ली कि घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
आज के इस अभियान में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि पॉलिथीन के कारण ही आज शहर में नालियां चोक हो रही है और उनका पानी रोड़ों मैं बह रहा है जिससे कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
अपने संबोधन में नवीन पंत ने कहा कि आज जिस तरीके से लगातार पॉलिथिन का प्रयोग हमारे घरों में हो रहा है यह हमारे जीवन को कष्टकारी बना रहा है और हम अपने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि आज पॉलिथीन के अनाप शनाप प्रयोग के कारण ग्रीन हाउस गैसों के बाद पॉलिथीन के धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है और हम आज इसके लिए जाग्रत नही हुए तो जल्द ही जिस तरह इस साल अत्यधिक गर्मी से सभी बेहाल रहे उसी तरह आने वाले सालों में ग्लेशियर भी पिघल भी सकते है और हमें और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
आज के अभियान में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी,दिशांत टंडन,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे,राधा चौधरी,आनंद आर्य, बी डी शर्मा,जाकिर हुसैन,प्रदीप सबरवाल,राजेश पंत,अलका सक्सेना,पूजा पंत,विवेक,हंसी पंत,राकेश प्रसाद, मनी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments