जम्मू कश्मीर में बुधवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की एक ज्वाइंट टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर धमाका हो गया. आतंकियों ने पुलवामा के काकापोरा में इस हमले को अंजाम दिया. सीआरपीएफ ने जानकारी दी है कि ग्रेनेड के धमाके से 12 नागरिक घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले के बाद आतंकी फरार हो गए, जिनकी तलाशी के लिए सुरक्षाबल सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घाटी में बीते दिनों ग्रेनेड से होने वाले हमलों की संख्या बढ़ गई है. खबरों के मुताबिक इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली थी.
#UPDATE | 12 civilians have been injured after terrorists lobbed a grenade in Kakapora, Pulwama: CRPF #JammuAndKashmir https://t.co/Kd0LKLkCJi
— ANI (@ANI) November 18, 2020
Recent Comments