Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandकरण माहरा की लोक प्रियता से घबराई भाजपा- सूरज नेगी

करण माहरा की लोक प्रियता से घबराई भाजपा- सूरज नेगी

“युवाओं और दलितों को पार्टी की मुख्यधारा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रदेश अध्यक्ष”।

रुद्रप्रयाग- काग्रेस प्रदेश अध्यझ करन माहरा के गढवालियों पर दिये बयान से मचे बबाल पर काग्रेस ने इसे भाजपा की संकीर्ण सोच बताया। कांग्रेस का आरोप है कि करण माहरा की बदती लोकप्रियता से घबराई भाजपा कट पेस्ट वीडियो से उनकी छवि बिगाड़ने का काम कर रही है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा पिछले सवा साल साल के कार्यकाल में जिस प्रकार का कोंग्रेस पार्टी को उत्तराखंड मे दूर्त गति से मुख्यधारा में लाया गया उससे राज्य में भाजपा सरकार की बेचैनी बड गई है क्योंकि करण माहरा ने पिछले 5 वर्षों से राज्य में बुरी तरह हार चुकी कांग्रेस को खड़ी करने में दिनरात एक कर नई जान फूंकने का का कार्य किया है। जिसके चलते आज कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देने की स्थित में आ गई है श्री नेगी ने कहा कि करण माहरा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही जनपदों का दौरा कर घर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतार दिया और राज्य के ज्वलंत मुद्दों को पर धार देनी शुरू कर दी इसके अलावा माहरा ने राज्य में भ्रमण के उपरांत कई ऊर्जावान युवाओं को जिलों में संगठन की कमान भी सौंप दी यही नहीं उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था बदती मंहगाई राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार राज्य की सड़कों की बदहाली एवं गढ़वाल के सबसे चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड बेरोजगारों पर लाठीचार्ज भाजपा सरकार के मंत्रियों की गुंडागर्दी किसानों से जुड़ी समस्याओं जैसे विषयों पर तत्काल पूरे प्रदेश में आंदोलन का बिगुल फूंका और समय-समय पर भाजपा को असहजता की स्थिति में खड़ा कर दिया कई मौकों पर तो भाजपा जवाब तक नहीं दे पाई श्री नेगी ने कहा कि जब भाजपा को लगा कि अब उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के नौजवान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को रोकना नामुमकिन सा है तो भाजपा छिछोरी हरकत पर उतर आई और उनके भाषण की एक वीडियो को कट पेस्ट कर झूठा प्रचारित करने का कुचक्र रच डाला जो कि एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र की ओर इशारा करती है क्योंकि राज्य में जिस तरह करण माहरा द्वारा कांग्रेस पार्टी व पार्टी से दूर घर बैठे कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार किया गया उससे अब भाजपा को 2024 लोकसभा में हार का डर सताने लगा और उसने करण माहरा के खिलाफ इस प्रकार का षड्यंत्र रचने का प्रयास कर डाला जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भाजपा को इससे कोई भी सफलता मिलने वाली नहीं है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments