Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandभाजपा भय मुक्त समाज देने को कृतसंकल्पित : आदेश चौहान

भाजपा भय मुक्त समाज देने को कृतसंकल्पित : आदेश चौहान

हरिद्वार 23 जनवरी (कुलभूषण) महाराज अग्रसेन समाज,शिवालिकनगर व सिडकुल ने भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग में समान रूप से कार्य करती है। वैश्य समाज सभी वर्गों में पालन पोषण करने वाले समाज मे आता है। कभी इसी समाज को भय फैलाकर जो। हालात पैदा किये जाते थे अब 2012 से वो बदल चुके हैं। हमने भयमुक्त समाज देने का काम किया है। हमने समाज को सुरक्षित माहौल देने का काम किया है। हम धर्म व व्यापार दोनों के संरक्षण व संवर्धन करने पर जोर देते हैं। किन लोगों के कारण समाज मे भय व्याप्त था, कौन लोग वैश्य समाज को कमाई पर अपनी गलत दृष्टि गड़ाए रखता था ये समझने की आवश्यकता है।
अग्रसेन समाज के संरक्षक संजीव गुप्ता व अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन समाज के लोग व्यपार के साथ साथ धर्म परायण भी हैं। भाजपा एक मात्र पार्टी है जिसने व्यपारियों की भी चिंता की और अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की शुरुआत कराकर धर्म परायण जनता का दिल भी जीता है। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर हो या सिडकुल या हो शिवालिक गंगा विहार यहां जिस प्रकार एक राजनीतिक दल के संरक्षण में गैर सामाजिक लोगो का आतंक फैला हो उसे समाज कभी भुला नही सकता है। हमारा समाज आदेश चौहान जी के साथ साथ धामी व मोदी जी के प्रति भी विश्वास की भावना रखते हुए साथ निभयेगा।
नगर पालिका शिवालिक नगर पालिका चेयरमेन राजीव शर्मा व हरिद्वार नगर निगम के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से सड़क मार्गो सरलीकरण व देश मे सुरक्षा का माहौल व मजबूत व्यापार नीति पर काम किया है उससे देश मे हर वर्ग में विश्वास की भावना जागृत हुई है। वही उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पांच माह के कार्यकाल में विधानसभा रानीपुर में 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण किया है। नगर पालिका शिवालिक नगर को स्वच्छता में राष्ट्रपति सम्मान तक मिला है। वही इस विधानसभा में मेडिकल कालेज व स्पोर्ट्स स्टेडियम तक मिला है।
इस अवसर पर संचलान आलोक गर्ग जी ने किया तथा दीपक गुप्ता,जय किशोर सिंघल,विकास गर्ग,विजय गुप्ता,संजीव गोयल,एससी अग्रवाल,सतीश चंद्र अग्रवाल,चरणदास अग्रवाल,पवन गोयल,कमल अग्रवाल,डॉ० आलोक अग्रवाल,एनके गुप्ता,आशीष गुप्ता, नवीन अग्रवाल,पवन अग्रवाल,डीके मेहता,अविनाश गोयल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments