Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowभाजपा है ओबीसी समाज की सच्ची हितैषी : राकेश गिरी

भाजपा है ओबीसी समाज की सच्ची हितैषी : राकेश गिरी

मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हुआ आगमन

हरिद्वार / जमालपुर कला ( कुलभूषण) भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आगमन हुआ जमालपुर कला के न्यू गोविंद गार्डन वैंकट हाल में आयोजित भाजपा की मीटिंग में मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा ही ओबीसी समाज की सच्ची हितेषी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और उसके पश्चात अपनी कैबिनेट में 27% ओबीसी समाज के मंत्रियों को शामिल कर यह संदेश दिया कि ओबीसी समाज भाजपा के लिए कितना महत्वपूर्ण है , उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मंडल प्रवास कार्यक्रम से पूरे प्रदेश में ओबीसी मोर्चे के द्वारा पार्टी को ऊर्जा दी जा रही है , पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जीतने का कार्य करना है इसके लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता से काम करें , भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने ओबीसी मोर्चे के कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा प्रशंसा करते हुए कहा कि राकेश गिरी सफल संगठन कर्ता और कार्यकर्ता को गढ़ ने वाले नेता है उनके आगमन से जहां भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश राजनीति में छाया हुआ है वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व भी उनके कार्य शैली से चमत्कृत है मंडल प्रवास के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पहुंचने पर हरिद्वार भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर जगपाल सिंह सैनी ,प्रदेश सोशल सह मीडिया प्रभारीश्रीमती अनीता वर्मा सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव भाजपा ओबीसी मोर्चे के ,मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी ,अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे ।

भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया सहप्रभारी श्रीमती अनीता वर्मा को आशीर्वाद देते हुए उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के बीच में उनको पुष्प गुच्छ देकर उत्साहवर्धन किया साथ ही जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद सहित मंच पर बैठ पदाधिकारीयो ,वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनको पटका पहनाकर उन्हें प्रदेश की टीम में शामिल होने पर उनका स्वागत किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments