Thursday, December 5, 2024
HomeTrending Nowभाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार में भ्रष्टाचार किया है : अभिनव...

भाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार में भ्रष्टाचार किया है : अभिनव थापर

देहरादून, भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में “नशा नहीं, रोजगार दो ” अभियान में हाजरों युवाओं ने सचिवालय घेराव का कार्यक्रम किया । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व CEC सदस्य प्रीतम सिंह, विधायकगण हरीश धामी, रवि बहादुर, उपनेता भुवन कापड़ी, प्रवक्ता अभिनव थापर, जयेन्द्र रमोला, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, वैभव वालिया व अन्य नेताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने किया।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि सरकार अडानी के नशे के धन्धे में लिप्त है और युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, उत्तराखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नशे में झोंक रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा बैकडोर भर्ती, UKSSSC सहित कई सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार किया है व उत्तराखंड के युवाओं के अधिकार में भाई-भतीजावाद किया है। हम सरकार के खिलाफ माननीय न्यायालय में प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरीयों में 70 % स्थानीय युवाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं किंतु सरकार भ्रष्टाचार में लीन है, अतः युवाओं के मुद्दों पर हमारा जनसंघर्ष जारी रहेगा, कांग्रेस के प्रदर्शन हजारों कार्यकताओं ने सचिवालय घेराव किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments