हरिद्वार, आज हरिद्वार जिले की 11 सीटों में से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, महाराज कुंवर देवयानी सिंह, आदेश चौहान और सुरेश राठोर ने पर्चा भरा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे पर्चा भरने से पहले भाजपा के उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक के साथ हर की पैड़ी पर जाकर गंगा पूजन किया और गंगा मैया से भाजपा की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा।
गंगा पूजन कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन
हरिद्वार 25 जनवरी (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश सरकार में कैबनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सरेश राठौर ने हरकी पौडी पहुॅेच गंगा पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंगा पूजन में भाग लिया। तथा मां गंगा का आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस मौके पर ंमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। गंगा पूजन के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक स्वामी यतीश्वरानंद सुरेश राठौर आदेश चैहान व रानीदेवयानी ने जिला मुख्यालय पहुच कर अपने अपने नामंाकन दाखिल किये।
इस मौके पर पत्रकारो से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधान सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मदन कौशिक ने कहा कि एक बार पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है।हरिद्वार के लिए भविष्य की योजनाओ के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा कि उन्होने पिछले समय में हरिद्वार में विकास कार्यो को गति देने का काम किया है आने वाले समय में तीर्थ यात्रियो व पर्यटको को ओर अधिक सुविधाए नगर में उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने के साथ ही पर्यटन व तीर्थाटन को विकसीत करने पर प्रमुखता से जोर दिया जायेगा जिससे की हरिद्वार आने वाला यात्री व पर्यटक ओर अधिक दिन हरिद्वार में रूक सके। उन्होने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है जिसके चलते सम्पन्न हो रहे विधान सभा के चुनावों मेें भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यो में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा प्रत्यासी कुंवरानी देवयानी ने आज किया खानपुर से किया नामांकन
रुड़की/खानपुर, जनपद हरिद्वार की हॉट सीट बनी खानपुर से लँढोरा रियासत की रानी चार टर्म के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की धर्म पत्नी वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्या ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर भाजपा से नामांकन दाखिल किया।इस मौके पर उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन रहे।नामांकन के बाद कुंवरानी देवयानी ने कहा कि इस बार का खानपुर चुनाव क्षेत्र में कराये बीस वर्ष के विकास कार्यो पर होगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता हवाबाज लोगो के चक्कर मे आने वाली नही है।उन्होंने कहा कि हमारे मुकाबले में कोई नही है।
हरिद्वार के पांच शराब माफियों पर लगा गुण्डा एक्ट, कोतवाली नगर क्षेत्र में कर रहे थे शराब का अवैध धंधा
हरिद्वार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देशानुसार कोतवाली नगर नशा माफियों के कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने पांच शराब माफियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जोकि लम्बे समय से क्षेत्र में अवैध् शराब तस्करी के धंधे से जुडे थे।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र के अवैध् शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ताकि चुनाव के दौरान क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न हो और आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके। जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्र के शराब माफियों जोकि लम्बे समय से अवैध् शराब कारोबार से जुडे थे। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा कई बार कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। लेकिन जमानत के बाद बाहर आकर दोबारा अवैध शराब के धंधे से जुड कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करते रहे।
ऐसे पांच शराब माफियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जिनमें रामबाबू उर्फ भूरा पुत्र जोगेन्द्र निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला हरिद्वार, अशोक कुमार उर्फ सग्गू पुत्र स्व. रमेश चन्द्र निवासी इन्द्राबस्ती हरिद्वार, विष्णु पुत्र दुल्लू निवासी कंुजगली खड़खड़ी हरिद्वार, संदीप उर्फ सापू पुत्र जौनी निवासी किरायेदार पवन मस्तराम गली भूपतवाला हरिद्वार और ज्ञानी पुत्र मुकट सिंह निवासी हुसैनपुर सैलाब गिन्नौर सम्भल यूपी हाल रानीगली भूपतवाला हरिद्वार शामिल है।
अब चेकिंग दस्ते ने पकड़े 15 लाख रुपए
हरिद्वार,भगवानपुर पुलिस नेविधान सभा चुनाव 2022 आचार संहिता के उल्लंघन में थाना भगवानपुर क्षेत्र में चौकी मण्डावर व चौकी कालीनदी चैक पोस्ट पर कुल 4,80,650 नगद कैस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के परिपेक्ष्य में निरोधात्तमक कार्यवाही के अन्तर्गत कल दिनांक 24.01.2022 को देर रात्री थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा मण्डावर आउट चैक पोस्ट पर सोनू पुत्र बाबू निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 1,99,000 रुपये नगद कैश के साथ पकडा गया जो कैश परिवहन के सम्बन्ध मे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया वैधानिक नियमानुसार कैश को कब्जे पुलिस लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
2- दौराने निरोधात्मक कार्यवाही आज दिनांक 25.01.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा दौराने चैकिंग वाहन सं0 UK07BK-8182 को चैक किया जिसमें 2,81,650 रुपये नगद राघव पुत्र राजीव बुद्धीराजा निवासी प्रेमवाटिका थाना सदर कोतवाली जिला सहारनपुर उ0प्र0 से बरामद हुए जिसके सम्बन्ध मे उक्त व्यक्ति से कैश परिवहन के कागज तलब किये गये तो प्रस्तुत नही कर पाया सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
पुलिस टीम1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर2- गणेश दत्त जोशी सैक्टर मजिस्ट्रैट 3- योगेन्द्र सिंह तोंमर प्रभारी स्थैटिक सर्विलान्स टीम 4- उ0नि0 आशीष शर्मा प्रभारी चौकी कालीनदी 5- उ0नि0 आशीष नेगी प्रभारी चौकी मण्डावर6- हे0का0 40 राजेन्द्र सिंह7- का0 1263 मोहन8- का0 769 विनय थपलियाल9- का0 326 आनन्द सिंह10- का0 1192 संजय रावत
Recent Comments