Wednesday, January 1, 2025
HomeTrending Nowपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में 15 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में 15 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

देहरादून पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में बच्चों, शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिये आयोजित 15 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज सम्पन्न हुआ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर की टीम द्वारा आयोजित इस परिक्षण शिविर में लगभग 1250 छात्र-छात्राओं एवं 60 शिक्षक कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया !
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों के सम्मान्य स्वास्थ्य की जांच कर बिमारी से ग्रसित बच्चों को उच्च चिकित्सा केंद्र में दिखाने की सलाह स्वास्थ्य टीम द्वारा दी गई ! डॉ निधि बिष्ट द्वारा छात्राओं का एवं डॉ हीमांशु लखेड़ा छात्रों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया तथा फार्मेसिस्ट नवीन द्वारा बच्चों को विभीन्न मेडिशन प्रदान की गई ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर के काउंसलर मुकेश रौतेला द्वारा बच्चों के पारिवारिक परिदृश्य एवं अन्य समस्याओं पर बच्चों की काउंसलिंग की गई !
पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करने उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक करना तथा बीमारियों का पता लगाकर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिये रेफर कर सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाकर स्वस्थ नागरिक देश को प्रदान करना है !
स्वास्थ्य शिविर के समापन्न पर विद्यालय की प्राचार्य बसन्ती खम्पा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम की प्रसंशा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments